22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामगढ़ में पांच मतदान केंद्रों के भवन परिवर्तित

तीन मतदान केंद्रों का स्थान परिवर्तन एक विद्यालय को दूसरे विद्यालय में विलय कर दिए जाने के कारण किया गया है. जबकि दो मतदान केंद्रों का परिवर्तन सुविधाविहीन जर्जर भवनों के कारण किया गया है.

रामगढ़. विधानसभा चुनाव के लिए रामगढ़ प्रखंड के पांच मतदान केंद्रों का भवन एवं स्थान विभिन्न कारणों से बदल दिया गया है. तीन मतदान केंद्रों का स्थान परिवर्तन एक विद्यालय को दूसरे विद्यालय में विलय कर दिए जाने के कारण किया गया है. जबकि दो मतदान केंद्रों का परिवर्तन सुविधाविहीन जर्जर भवनों के कारण किया गया है. निर्वाचन कोषांग से प्राप्त जानकारी के अनुसार मतदान केंद्र संख्या-20 छोटी रणबहियार पंचायत के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय गिधबन्ना के भवन में था. किंतु इस विद्यालय का विलय प्राथमिक विद्यालय लौढिया में कर दिया गया था. इसके कारण उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय लौढिया के भवन में आवश्यक मूलभूत सुविधाएं नहीं थी. इसके कारण यहां का मतदान केंद्र परिवर्तित कर उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय सेजापहाड़ी में बना दिया गया है. वहीं भातुड़िया बी पंचायत के जवारी के प्राथमिक विद्यालय, जवारी में अवस्थित मतदान केंद्र संख्या-89 को उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय डोम टोला भातुड़िया में स्थानांतरित कर दिया गया है. शिक्षा विभाग ने प्राथमिक विद्यालय जवारी का विलय भी अन्य विद्यालय में कर दिया है. सुसनिया पंचायत के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय झुंझी का विलय भी अन्य विद्यालय में कर दिये जाने के कारण मतदान केंद्र को पड़ोसी गांव बसकिया के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में स्थानांतरित किया गया है. जबकि सुसनिया पंचायत के ही पुराना पंचायत भवन सिमलदुमा में अवस्थित मतदान केंद्र संख्या-141 का भवन जर्जर होने के कारण इसे उत्क्रमित मध्य विद्यालय सगरभंगा में स्थानांतरित किया गया है. अमड़ापहाड़ी पंचायत का साक्षरता भवन आमपाड़ा में अवस्थित मतदान केंद्र संख्या-120 को आमपाड़ा के ही संताली टोले में अवस्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय में स्थानांतरित कर दिया गया है. निर्वाचन कोषांग द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार उक्त मतदान केंद्रों के भवन के जर्जर होने के कारण मतदाताओं को होने वाली कठिनाइयों को देखते हुए विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने इन मतदान केंद्रों को जर्जर भवनों से हटाकर अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग की थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें