20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वीआइपी वाहन हो या सरकारी एंबुलेंस, सभी की करें जांच : व्यय प्रेक्षक

व्यय प्रेक्षक ने एफएसटी तथा एसएसटी टीम के सदस्यों से उनकी तैयारियों की जानकारी ली. साथ ही जरूरी दिशा-निर्देश दिए. व्यय प्रेक्षक ने कहा कि सभी एफएसटी व एसएसटी ईमानदारी से काम करें.

पाकुड़ नगर. विधानसभा आम चुनाव 2024 में निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त व्यय प्रेक्षक संजय नारगस (आईआरएस) की अध्यक्षता में बुधवार को सूचना भवन सभागार में बैठक हुई. व्यय प्रेक्षक ने एफएसटी तथा एसएसटी टीम के सदस्यों से उनकी तैयारियों की जानकारी ली. साथ ही जरूरी दिशा-निर्देश दिए. व्यय प्रेक्षक ने कहा कि सभी एफएसटी व एसएसटी ईमानदारी से काम करें. उनकी जहां ड्यूटी लगी है, वहां पर आने-जाने वाले सभी वाहनों पर निगरानी रखें. प्रेक्षक ने कहा कि अंतर्राज्यीय चेकपोस्ट पर विशेष निगरानी रखने की जरूरत है. निर्वाचन के समय संदिग्ध गतिविधि की संभावना बनी रहती है. उन्होंने सभी तरह के वाहनों को चेक करने का निर्देश दिया. चाहे वह किसी वीआईपी का वाहन हो या फिर सरकारी एंबुलेंस. कहा कि हमारा उद्देश्य चुनाव में होने वाली अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाना है. व्यय प्रेक्षक ने कहा कि हर एफएसटी और एसएसटी टीम के साथ वीडियोग्राफर होना चाहिए. चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार के खर्च जो किसी उम्मीदवार से संबंधित है, उसे चेक करना आवश्यक है. सभी लोग ईमानदारी से काम करें. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मनीष कुमार ने भी एसएसटी एवं एफएसटी टीम को निर्देश देते हुए कहा कि यह एक टीम है. सभी लोग एक-दूसरे का सहयोग करें. अपने विवेक का प्रयोग करते हुए रेलवे स्टेशन, बस अड्डा तथा ऐसे किसी भी सार्वजनिक जगहों पर जहां भी इस तरह की वारदात हो सकती है, वहां पर चेकिंग जरूर करें. इसके अलावा व्यय प्रेक्षक व जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा एमसीएमसी, मीडिया कोषांग का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति की जानकारी ली गयी. उन्होंने एमसीएमसी कोषांग में प्रतिनियुक्त कर्मियों द्वारा किए जा रहे पेड न्यूज के अनुश्रवण की रोस्टरवार पंजी की जांच की तथा कई दिशा-निर्देश दिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें