Rourkela News: शहर के बसंती कॉलोनी स्थित ओडिशा स्टेट हाउसिंग बोर्ड (ओएसएचबी) का कार्यालय पूरी तरह चालू होने में अभी कुछ और समय लग सकता है. बोर्ड की ओर से बसंती कॉलोनी की दो एकड़ जमीन पर वाणिज्यिक व आवासीय जी प्लस आठ (आठ मंजिला हाउसिंग प्रोजेक्ट) का काम शुरू करने के बाद राउरकेला स्थित बोर्ड का कार्यालय पूरी तरह से काम करने की बात कही गयी है. बुधवार को राउरकेला में केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री जुएल ओराम की ओर से हाउसिंग बोर्ड के काम-काज को लेकर बुलायी गयी समीक्षा बैठक में भुवनेश्वर से आये हाउसिंग बोर्ड के दो अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. लेकिन यह काम कब शुरू होगा, इसे लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गयी है.
राउरकेला में हाइसिंग बोर्ड की योजनाओं को लेकर बुलायी थी बैठक
केंद्रीय मंत्री ओराम की ओर से राउरकेला में हाउसिंग बोर्ड की भावी योजनाओं को लेकर यह समीक्षा बैठक बुलायी गयी थी. बैठक में हाउसिंग बोर्ड के भुवनेश्वर मुख्यालय से ओएसएचबी के दो अधिकारी सूर्यकांत राय व मानस महापात्र शामिल हुए. उन्होंने मंत्री को बताया कि बसंती और छेंड क्षेत्र को फ्री होल्ड करने के लिए ओएसएचबी से भेजा गया पत्र मई, 2024 से तहसीलदार राउरकेला के पास पड़ा है. साथ ही हाउसिंग बोर्ड कार्यालय परिसर और उसके आसपास की करीब दो एकड़ जमीन है. आवासीय और वाणिज्यिक जी8 दोनों के उद्देश्य से उक्त जमीन के लिए आरएमसी से मंजूरी पिछले एक साल से पूरी हो चुकी है. अभी तक कोई काम शुरू नहीं हुआ है. एक बार यह परियोजना शुरू हो जायेगी, तो ओएसएचबी राउरकेला कार्यालय का पूर्ण कामकाज अपने आप शुरू हो जायेगा.
सीएम व शहरी विकास मंत्री से करेंगे बात : जुएल ओराम
यह सुनने के बाद केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम ने कहा कि वह इस मामले के बारे में सीएम और शहरी विकास मंत्री से मिलेंगे और राउरकेलावासियों की बेहतरी के लिए शहर में नयी संभावित आवास परियोजनाओं के बारे में भी चर्चा करेंगे. इस बैठक में रघुनाथपल्ली विधायक दुर्गा तांती, सामाजिक कार्यकर्ता बिमल कुमार बिसी, जेडआरयूसीसी मेंबर रमेश अग्रवाल, रजनीकांत स्वांई, दिलीप पटनायक, रायसन तिर्की उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है