23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाचा-भतीजा के बीच विवाद को लेकर केस दर्ज

चाचा-भतीजा के बीच विवाद को लेकर केस दर्ज

जोगसर थाना क्षेत्र के खरमनचक के रहने वाले मनीष शुक्ला नामक व्यक्ति ने विगत 22 अक्तूबर को हुई घटना को लेकर केस दर्ज कराया है. मामले में उन्होंने अपने भतीजे पर लाठी-डंडे से पिटाई करने का आरोप लगाया है. सदर अस्पताल से इलाज करा लौटने के बाद उन्होंने इस संबंध में जोसगर थाना में आवेदन दिया था. निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर दिया आवेदन शाहकुंड थाना क्षेत्र स्थित एक निजी स्कूल के हॉस्टल में बच्चे की तबियत बिगड़ने के बाद उसकी मौत होने के मामले में स्कूल संचालक की पत्नी की ओर से निष्पक्ष जांच की मांग की गयी है. इस संबंध में उन्होंने डीआइजी, एसएसपी, सिटी एसपी और डीएसपी को आवेदन दिया है. उन्होंने मामले में बिना किसी कारण के उनके पति को जान बूझकर फंसाने का आरोप लगाया है. और मामले में वरीय अधिकारियों द्वारा निष्पक्ष और गहराई से जांच करने की मांग की है. पुलिस पर फायरिंग मामले में जमानत याचिका खारिज बरारी थाना में तीन साल पूर्व पुलिसिया कार्रवाई के दौरान फायरिंग किये जाने के मामले के अभियुक्त संदीप कुमार उर्फ सन्नी पासवान की ओर से सीजेएम कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की गयी थी. इसके साथ ही सबौर में एक साल पूर्व दर्ज लूटकांड के अभियुक्त छोटू कुमार की ओर से भी जमानत अर्जी दी गयी थी. दोनों अर्जियों पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने उसे खारिज कर दिया. लोही चोरी के मामले में एक गिरफ्तार जीरोमाइल थाना क्षेत्र में लोहा चोरी करते हुए लोगों ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. स्थानीय पुलिस को बुलाकर उसे सुपुर्द किया गया. जिससे पुलिस ने पूछताछ के दौरान उसके गिरोह के अन्य लोगोंं की जानकारी लेती रही. इधर तिलकामांझी पुलिस द्वारा धोबिया कोठी में कुछ दिन पूर्व हुए गृहभेदन के मामले में गिरफ्तार अभियुक्तों को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें