खगड़िया. सदर प्रखंड के जहांगीरा शोभनी में मां भगवती स्थान के प्रांगण में सात दिवसीय भागवत महापुराण कथा का समापन बुधवार को हो गया. बताया जाता है कि यज्ञ में 151 कुमारी कन्या एवं सुहागन माता, बहनों द्वारा कलश बैठाया गया था. मां भगवती स्थान से चलकर तेताराबाद चंदपुरा बूढ़ी गंडक के जल धारा में प्रवाह किया गया. मौके पर अशोक सिंह, सचिव रामचंद्र सिंह, व्यवस्थापक राम भरोस सिंह, कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह एवं कार्यकर्ता पवन चौरसिया, सरपंच ताहिर हुसैन, रोहित शर्मा, ब्रजकिशोर साहनी, प्रकाश महंत, नंदकिशोर महतो, गौतम मंडल, सुधीर यादव, बसंत कुमार, दिलीप साह, चरित्र साह, पांचू मंडल, उपेंद्र मंडल, लाल सिंह, चंद्रदेव यादव, सुधीर यादव, मनीष कुमार, ललन कुमार, शिवनंदन सिंह, एवं समस्त जहांगीरा पंचायत वासी यज्ञ के कथावाचक पंडित भावेशचार्य जी महाराज ने समापन पर सभी श्रद्धालुओं से गीता से संबंधित जानकारी दी. गीता में आत्मा, परमात्मा, भक्ति, कर्म, जीवन आदि का वृहद रूप से वर्णन किया गया है. गीता से हमें यह ज्ञान मिलता है कि व्यक्ति को केवल अपने काम और कर्म पर ध्यान देना चाहिए. साथ ही कर्म करते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि हम जो भी कर्म कर रहे हैं. उसका फल अवश्य मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है