प्रतिनिधि, पालीगंज
पालीगंज नगर पंचायत कार्यालय में बुधवार को उस वक्त अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गयी, जब एक वार्ड पार्षद व कार्यपालक पदाधिकारी के बीच किसी बात को लेकर नोकझोंक हो गयी. बाद में कार्यपालक पदाधिकारी व मुख्य पार्षद ने थाने में वार्ड पार्षद व उसके बेटे के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने का लिखित शिकायत पालीगंज थाना में दी.
वहीं दूसरी और नगर पंचायत के वार्ड संख्या 6 के वार्ड पार्षद शकुंतला देवी ने भी कार्यपालक पदाधिकारी विमल कुमार पर जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करने का लिखित शिकायत स्थानीय थाने में दिया है.
दूसरी और मुख्य पार्षद वीरेंद्र बैठा ने वार्ड पार्षद शकुंतला देवी व उसके पुत्र भागिरथ दास पर अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करने का लिखित शिकायत दर्ज करायी है. जानकारी के मुताबिक बुधवार को नगर पंचायत कार्यालय में उक्त वार्ड पार्षद व उसका बेटा आया था. दोनों पक्षों में किसी योजना के बारे में बातचीत चल रही थी. इसी बीच दोनों तरफ से माहौल गर्म हो गया. इस बाबत पालीगंज इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि तीनों पक्षों ने लिखित शिकायत दी है. जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है