संवाददाता, पटना
अधिकारियों ने बताया कि राज्य के कैमूर, रोहतास, गया, औरंगाबाद, नवादा, बांका और जमुई जिलों में लघु वन उत्पाद प्रचुर मात्र में पाया जाता है. लघु वन उत्पादों का संग्रहण, भंडारण और विपणन का काम बिहार राज्य वानिकी विकास निगम लिमिटेड, पटना द्वारा किया जा रहा है. लघु वन उत्पादों से प्राप्त शुद्ध लाभांश को संबंधित पंचायतों को सामानुपातिक रूप से वितरित करने का प्रावधान है. केंदू पत्ती का संग्रहण, भंडारण एवं विपणन आदि कार्य निगम द्वारा और खर्च का वहन संबंधित क्रेताओं द्वारा किया जाता है. संबंधित क्रेताओं को उनके द्वारा खरीदे गये इकाई से संग्रहित हरे पत्ते दान किये जाते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है