DHANBAD NEWS : धनबाद जिले में जापानी इंसेफ्लाइटिस (जेइ) पांव पसारती जा रही है. टुंडी के ओझाडीह की 14 वर्षीया किशोरी व निरसा के छोटा अंबोना का रहने वाला सात वर्षीय बच्चा जापानी इंसेफ्लाइटिस से पीड़ित पाया गया है. दोनों का सैंपल जांच के लिए रिम्स भेजा गया था. बुधवार की दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार जापानी इंसेफ्लाइटिस के लक्षण पाए जाने पर दोनों बच्चों को तीन दिन पूर्व एसएनएमएमसीएच के पीडियाट्रिक विभाग में भर्ती कराया गया है. जांच में जेइ से पीड़ित होने की पुष्टि होने के बाद दोनों बच्चों को रिम्स भेजने की तैयारी है. बता दें कि जिले में अब तक एक बच्चे की मौत जापानी इंसेफ्लाइटिस की चपेट में आकर हो चुकी है. वह टुंडी का रहने वाला था. इससे पहले भी टुंडी समेत जिले के अन्य जगहों से जेइ से पीड़ित मरीज की पहचान हो चुकी है. वहीं कई बच्चों में इसके लक्ष्ण पाये जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है