Jharkhand Elections 2024 : ‘इंडिया गठबंधन’ में अब भी कुछ सीटों पर झामुमो और माले के बीच पेच फंसा हुआ है. माले और झामुमो दोनों ने राजधनवार से उम्मीदवार उतार दिये हैं. माले ने राजधनवार से राजकुमार यादव को उम्मीदवार बनाया है. राजकुमार यादव गुरुवार को नामांकन भी करेंगे.
झामुमो ने अंसारी को बनाया प्रत्याशी
इधर, झामुमो ने भी निजामुद्दीन अंसारी को प्रत्याशी बनाया है. इस मामले में पेच सुलझाने का प्रयास ‘इंडिया गठबंधन’ में हो रहा है. माले विधायक विनोद सिंह से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की बात हुई. इधर, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने पूर्व विधायक व निरसा से माले प्रत्याशी अरूप चटर्जी से भी बात की है.
झारखंड विधानसभा चुनाव की ताजा खबरें यहां पढ़ें
माले जमुआ से भी दे सकता है उम्मीदवार
माले ने राजधनवार सीट छोड़ने पर अपनी लाचारगी जतायी है. वहीं, झामुमो चुनावी समीकरण देख रहा है. राजधनवार से दोनों ही पार्टियां बैक नहीं होना चाहती हैं. बदलते राजनीतिक घटनाक्रम के बीच माले जमुआ से भी उम्मीदवार दे सकता है. माले ने जमुआ से प्रत्याशी दिया, तो राजधनवार और जमुआ दो सीटों पर फ्रेंडली फाइट हो सकती है.
फिलहाल झामुमो को 42 और कांग्रेस 30 सीट
वर्तमान परिस्थिति में ‘इंडिया गठबंधन’ के बंटवारे में झामुमो को 42 और कांग्रेस के खाते में 30 सीटें गयी हैं. राजद को छह सीटें दी गयी हैं. वहीं, माले को तीन सीटें देने का दबाव बनाया जा रहा है. ऐसे में बची दो सीटों को झामुमो और कांग्रेस ने आपस में बांटा है. झामुमो ने माले का राजधनवार लिया और कांग्रेस ने राजद का छतरपुर सीट अपने खाते में जोड़ा है.