Bihar News: औरंगाबाद. औरंगाबाद में बुधवार की देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया. एनएच-139 पर औरंगाबाद हरिहरगंज पथ के ऋषभ थाना क्षेत्र के गेवरा मोड़ पर तेज रफ्तार बेकाबू स्कार्पियो और स्विफ्ट डिजायर कार में जोरदार टक्कर हो गई. दंपती की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, 3 लोग घायल हैं. इन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पूरा परिवार अपने गांव लौट रहा था. हादसे में दो बहनें और एक भाई घायल हुए हैं.
सिमरा थाने के पास हुई टक्कर
औरंगाबाद हरिहरगंज पथ के ऋषभ थाना क्षेत्र के गेवरा मोड़ के पास बुधवार देर रात तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कॉर्पियो और स्विफ्ट डिजायर कार में जोरदार टक्कर हो गई थी. इसमें कार में सवार 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घायलों की पहचान सिमरा थाना क्षेत्र के बराव गांव निवासी कुलदीप मेहता के बेटे धीरज कुमार(38), पत्नी ज्योति देवी(35), बेटी शिवन्या कुमारी(12), सुहानी कुमारी(14), आदित्य कुमार(10)घायल हो गए. वहीं, स्कॉर्पियो में सवार सभी लोग भाग गए.
Also Read: Bihar Land Survey: नाकाफी रही ट्रेनिंग, सरकार सर्वे कर्मियों को अब देगी कैथी लिपि की किताब
बच्चों के सिर से उठ गया मां बाप का साया
इस हादसे में घायल सभी लोगों को औरंगाबाद सदर अस्पताल में इलाज के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, लेकिन धीरज कुमार और उनकी पत्नी ज्योति देवी की इलाज के दौरान जमुहार में मौत हो गई. वहीं, शिवन्या कुमारी की स्थिति काफी गंभीर है. सुहानी कुमारी और आदित्य कुमार खतरा से बाहर हैं. इस सड़क दुर्घटना में धीरज व उनकी पत्नी ज्योति की मौत के साथ ही बच्चों के सिर से माता-पिता का साया उठ गया.