13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Assembly Election 2024: दिनेश मरांडी की नाराजगी ने बढ़ायी हेमंत की टेंशन, जनिए क्या होगा अगला कदम

झामुमो द्वारा प्रत्याशियों की घोषणा की गयी. इस बार लिट्टीपाड़ा से दिनेश विलियम मरांडी का टिकट काटकर हेमलाल मुर्मू को टिकट दिया गया है.

Jharkhand Assembly Election 2024| रांची: झामुमो द्वारा प्रत्याशियों की घोषणा की गयी. इस बार लिट्टीपाड़ा से दिनेश विलियम मरांडी का टिकट काटकर हेमलाल मुर्मू को टिकट दिया गया है. टिकट कटने से दिनेश मरांडी नाराज हैं. उन्होंने मीडिया के सामने अपनी नाराजगी भी जाहिर की. उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मुझे टिकट देने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन इसके बाद भी मेरा टिकट काट दिया गया. मेरा टिकट आखिर क्यों काटा गया? मेरा गुनाह क्या है? उन्होंने कहा कि मेरे पिता साइमन मरांडी गुरुजी शिबू सोरेन को राजनीति में लेकर आये थे. मैं नहीं जानता कि ऐसी क्या बात हो गयी कि मुझे दरकिनार कर दिया गया.

शिबू परिवार से चार लड़ेंगे, तो साईमन परिवार एक में भी नहीं लड़ेगा

मरांडी ने कहा कि शिबू सोरेन का परिवार चार सीटों पर चुनाव लड़ेगा और साइमन मरांडी का परिवार एक में भी नहीं लडे़गा. उन्होंने कहा कि दिनेश मरांडी किसी से डरने वाला नहीं है. हम हेमंत सोरेन के परिवार को अपना परिवार मानते हैं. मैं पार्टी के लिए हमेशा खड़ा रहा हूं, पर मुझे यही सिला मिला. बड़ा भाई का यही फर्ज है कि छोटा भाई को लात मार दे. मेरे से कोई बातचीत नहीं हुई है. मेरे माता-पिता नहीं हैं, इसलिए इसलिए मुझे टॉर्चर किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन को भी सीएम बनाने में उनके पिता साईमन मरांडी का बड़ा रोल था. हर बुरा वक्त में उनके पिता ने हेमंत सोरेन का साथ दिया है.

झारखंड विधानसभा चुनाव की खबरें यहां पढ़ें

हेमलाल झामुमो को बर्बाद कर देंगे

दिनेश मरांडी ने कहा कि हेमंत सोरेन को गाली देने वाले हेमलालू मुर्मू को टिकट दिया गया है. हेमलाल मुर्मू झामुमो को बर्बाद कर देंगे. आगे का फैसला अभी नहीं किया है. उन्होंने कहा कि उनका अगला कदम क्या होगा, इस पर फैसला लोगों से मिलकर करेंगे. जो क्षेत्र की जनता कहेगी वही करेंगे. वहीं अगर दिनेश मरांडी निर्दलीय चुनाव लड़ते हैं तो हेमंत सोरेन की मुश्किलें बढ़ सकती है और संथाल में खेला इंडिया गठबधंन का खेला बिगड़ सकता है।

Also Read: Jharkhand Elections 2024: इंडिया गठबंधन में दरार? राजधनवार के बाद माले और जेएमएम इस सीट पर हो सकते हैं आमने-सामने

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें