13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ghajini 2: एक साथ बनेगी दो ‘गजनी 2’, बॉक्स ऑफिस पर आएगी सुनामी, आमिर खान-सूर्या होंगे साथ

Ghajini 2: आमिर खान और साउथ स्टार सूर्या के फैंस के लिए गुडन्यूज है. फिल्म गजनी का सीक्वल बनने जा रहा है और मेकर्स ने स्क्रिप्ट पर काम करना शुरू कर दिया है. फिल्म को लेकर क्या अपडेट है, यहां जानें.

Ghajini 2: सूर्या की फिल्म कंगुवा अगले महीने 14 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. मूवी का ट्रेलर काफी धांसू और जबरदस्त था, जिसमें बॉबी देओल, सूर्या को कड़ी टक्कर देते दिखे. इस बीच सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा होने लगी की ‘गजनी 2’ आने वाली है. प्रोड्यूसर अल्लू अरविंद और मधु मंटेना ‘गजनी 2’ को तमिल और हिंदी दोनों भाषाओं में बनाने का सोच रहे. हिंदी वाले ‘गजनी’ में आमिर खान ने लीड रोल निभाया था. अब सूर्या ने कंफर्म ने कर दिया कि ‘गजनी 2’ बनने वाला है. इसे जान कर फैंस काफी खुश हो जाएंगे.

‘गजनी 2’ को लेकर आया लेटेस्ट अपडेट

‘गजनी 2’ को लेकर लेटेस्ट अपडेट आया है. पिंकविला के अनुसार, एक लंबे समय के बाद, प्रोड्यूसर अल्लू अरविंद सीक्वल का आइडिया लेकर आए और उन्होंने पूछा क्या ये मुमकिन है. मैंने कहा, सर, हमलोग इसके बारे में सोच सकते हैं. बात शुरू हो चुकी है और चीजें प्रोसेस में है. ‘गजनी 2’ बन सकती है. वहीं, रिपोर्ट्स बताती है कि अल्लू और मधु मंटेना फिल्म के हिंदी और तमिल दोनों वर्जन को एक साथ शूट करना चाहते हैं.

आमिर खान और सूर्या कर रहे फाइनल स्क्रिप्ट का इंतजार

एक सूत्र के अनुसार, आमिर खान और सूर्या दोनों ‘गजनी 2’ को लेकर काफी उत्साहित है, लेकिन उन्हें रीमेक का टैग लगने का डर है. उन्हें फ्रिक है कि अगर एक वर्जन, दूसरे वर्जन से पहले रिलीज हुआ, तो इसकी वजह से दोनों मूवीज को लेकर एक्साइटमेंट खत्म हो सकता है. इसकी वजह से अल्लू अरविंद और मधु मंटेना दोनों मूवीज की शूटिंग और रिलीज एक ही दिन करने का सोच रहे हैं. वहीं, दोनों ऑफिशियल साइन करने से पहले फाइनल स्क्रिप्ट का इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि हिंदी वाले गजनी में आमिर खान के साथ आसिन ने काम किया था और ये मूवी ब्लॉकबस्टर हुई थी.

Also Read- Kanguva Release Update: सूर्या की आवाज के लिए AI का होगा इस्तेमाल, रिलीज से पहले जान लें फिल्म से जुड़ी ये 5 बातें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें