14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Wayanad By Elections 2024: प्रियंका गांधी को वायनाड से हराना आसान नहीं, जानें इस लोकसभा सीट का इतिहास

Wayanad By Elections 2024: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल कर दिया है. यहां जानें वायनाड लोकसभा सीट का इतिहास

Wayanad By Elections 2024: दो राज्यों में विधानसभा चुनाव के साथ-साथ उपचुनाव भी करवाए जा रहे हैं. इनमें एक बहुत ही हाई प्रोफाइल सीट की चर्चा जोरों पर हो रही है. जी हां…हम बात कर रहे हैं वायनाड लोकसभा सीट की जहां से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया और अपनी चुनावी पारी का आगाज किया. इस मौके पर खुद को स्थानीय लोगों के परिवार का हिस्सा बताते हुए उन्होंने कहा कि वह उनके स्नेह को संजोकर आगे बढ़ेंगी. आइए इस सीट पर एक नजर डाल लेते हैं.

केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव करवाए जा रहे हैं, जहां से राहुल गांधी ने जीतने के बाद इस्तीफा दे दिया था. दरअसल, इसी साल हुए लोकसभा चुनावों में राहुल दो सीटों- केरल की वायनाड और यूपी की रायबरेली से चुनावी मैदान में उतरे थे. उन्होंने दोनों ही सीटों पर जीत दर्ज की थी. इसके बाद कांग्रेस नेता ने वायनाड लोकसभा सीट छोड़ने का ऐलान कर दिया था. उन्होंने रायबरेली लोकसभा सीट से सांसद बने रहने का फैसला किया था. तब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की ओर से ऐलान किया गया था कि राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी वायनाड से उपचुनाव लड़ेंगी.

Wayanad Upchunav 2024: कांग्रेस को वायनाड से हराना कितना मुश्किल?

साल 2024 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने दूसरी बार वायनाड से बंपर वोटों से जीत दर्ज की थी. 2019 में उन्‍होंने वायनाड से रिकॉर्ड 4.31 लाख वोटों से चुनाव जीता था. वहीं इस बार राहुल ने 3,64,422 वोटों से जीत दर्ज की. सीपीआई नेता एनी राजा को कांग्रेस नेता ने हराया था. राहुल गांधी को वायनाड सीट पर कुल 6,47,445 वोट प्राप्त हुए थे. केरल की वायनाड लोकसभा सीट की बात करें तो ये 2008 में अस्तित्व में आई. तब से अब तक इस सीट पर कांग्रेस का ही कब्जा रहा है. इस सीट के तहत 7 विधानसभा सीटें आती हैं जो मनंथावाड़ी, सुल्तानबथेरी, कल्पेट्टा और कोझीकोड जिलों में पड़ती हैं. 2009 से 2019 तक इस सीट पर कांग्रेस के एमआई शानवास सांसद के तौर पर चुने जाते रहे हैं. इसके बाद 2019 में राहुल गांधी ने यहां से चुनाव लड़ा और भारी मतों से जीत दर्ज की.

Wayanad Voting Date : वायनाड में कब होंगे मतदान?

चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान पिछले दिनों किया था. इसके साथ ही आयोग द्वारा 15 राज्यों की 48 विधानसभा और 2 लोकसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव का कार्यक्रम भी घोषित किया गया. केरल की वायनाड लोकसभा सीट भी इनमें शामिल है. चुनाव आयोग के मुताबिक 13 नवंबर को 47 विधानसभा और 1 लोकसभा सीट पर उपचुनाव होंगे. वहीं 20 नवंबर को 1 लोकसभा और 1 विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. वायनाड में 13 नवंबर को मतदान होगा जबकि मतगणना 23 नवंबर को होगी.

Read Also : Priyanka Gandhi Net Worth: प्रियंका गांधी के खजाने में कुबेर का सोना, जानें कितनी है संपत्ति

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें