10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Fact Check: झूठी निकली जया बच्चन की मां की मौत की खबर, अमिताभ बच्चन की सास को लेकर क्या बोला परिवार

जया बच्चन की मां को लेकर बुधवार को खबर आई कि उनका निधन हो गया. हालांकि ये खबर झूठी निकली और जया की मां बिल्कुल ठीक हैं. परिवार ने एक बयान भी जारी किया है.

Fact Check: अक्सर सोशल मीडिया पर फिल्मी सितारों के निधन की झूठी खबरें उड़ने लगती है. ऐसी झूठी खबरों से सेलेब्स, उनके परिवार और फैंस को गहरा झटका लगता है. बीते दिन अमिताभ बच्चन की सास और जया बच्चन की मां इंदिरा भादुड़ी के निधन की खबरें सामने आई. ये खबर तेजी से इंटरनेट पर वायरल होने लगी. हालांकि ये खबर फेक है और इंदिरा भादुड़ी जिंदा है. उनके निधन की झूठी खबर फैलाई गई. अभिषेक बच्चन की टीम ने ऑफिशियल बयान जारी किया है और बताया कि पर ये न्यूज फेक है.

अमिताभ बच्चन की सास का नहीं हुआ निधन

अभिषेक बच्चन की टीम ने बताया कि इंदिरा भादुड़ी स्वस्थ हैं. जया बच्चन और उनकी फैमिली को कोई नुकसान नहीं हुआ है. फैंस से रिक्वेस्ट किया जाता है कि वो सपोर्टिव बने रहें और गलत खबरों पर ना यकीन करें. साथ ही विश्वसनीय अपडेट की इंतजार करें. वहीं, इंदिरा भादुड़ी की केयरटेकर ने आजतक से बात करते हुए बताया कि उन्हें रीढ़ की हड्डी में कुछ दिक्कत हो गया था और इस वजह से उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है.

दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र-राखी ने इसपर क्या कहा

इंदिरा भादुड़ी मौत की अफवाह पर दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र ने जूम से बातचीत में इसपर रिएक्शन दिया. एक्टर ने कहा, इसका मैं कई बार शिकार हो चुका हूं. ये बहुत गलत है. जब आप ऐसा कुछ करते हैं, तो आपके फैमिली और डियरवन को दुख पहुंचाते है, जो उनसे दूर है. जब तक सही खबर उन तक पहुंचती नही, उनपर क्या गुजरती है. वहीं, हाल ही में एक्ट्रेस राखी की भी मौत की अफवाह उड़ी थी. राखी ने कहा, मेरे बाद, जया की मां? जब मामला जिंदगी-मौत का हो तो अधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता है.

Also Read- Fact Check: अभिषेक बच्चन और निमृत कौर के रिश्ते का क्या है सच? ऐश्वर्या राय की वायरल तसवीर का सच

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें