Bihar News: बिहार में अब अपने वाहन के ऑनरबुक में अपने मोबाइल नंबर को आप घर बैठे भी अपडेट कर सकते हैं. वाहन के रजिस्ट्रेशन कार्ड में आधार लिंक मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए परिवहन विभाग द्वारा रंगीन पोस्टर पर क्यूआर कोड जारी किया गया है. जिस पोस्टर में क्यूआर कोड के साथ उसमें मोबाइल नंबर अपडेट करने को लेकर जारी पांच स्टेप व इसके फायदे में पूरी जानकारी अंकित है. इसे सार्वजनिक जगहों पर लगाने व इसका व्यापक तौर पर प्रचार-प्रसार कराने को कहा गया है, ताकि जल्द से जल्द वाहन मालिक अपनी गाड़ी के रजिस्ट्रेशन में मोबाइल नंबर अपडेट करा सकें.
गाड़ी के रजिस्ट्रेशन में मोबाइल नंबर अपडेट नहीं होने पर जुर्माना लगेगा
बिहार में कई जगह इसकी शुरुआत की गयी है.इस संबंध में मुजफ्फरपुर के डीटीओ कुमार सत्येंद्र यादव ने बताया कि अपने कार्यालय परिसर से उन्होंने इसकी शुरुआत की है. करीब एक दर्जन जगहों पर इसे चिपकाया गया है. वहीं सभी प्रखंड कार्यालय, अन्य सरकारी कार्यालय व सार्वजनिक स्थल जैसे बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन आदि जगहों पर इसे लगाया जायेगा. कुछ दिनों बाद वाहन जांच के दौरान गाड़ी के रजिस्ट्रेशन में मोबाइल नंबर अपडेट नहीं होने पर जुर्माने की कार्रवाई होनी है. ऐसे में वाहन मालिकों से अपील की है कि वह अपना मोबाइल नंबर अपडेट करें ताकि उन्हें गाड़ी संबंधित सभी जानकारी मोबाइल पर मिल सके.
क्यूआर कोड पर कैसे करें अपडेट
वाहन मालिक अपने मोबाइल में क्यूआर कोड रीडर डाउनलोड करें. इसके बाद विभाग के क्यूआर कोड को स्कैन करें. स्कैन के बाद पहले आरटीओ सलेक्ट करें, फिर सत्यापन चेकबॉक्स को क्लिक कर प्रोसीड बटन पर, मोबाइल नंबर अपडेट पर क्लिक, गाड़ी का नंबर, चेचीस नंबर, इंजन नंबर सहित अपनी जानकारी दर्ज करें. इसके बाद मोबाइल नंबर, पंजीयन प्रमाण पत्र में सुधार करायें.
मोबाइल अपडेट के लाभ
सभी तरह की सूचना व अलर्ट का मिलेगा मैसेज. ऑनलाइन सेवा लेने में आसानी, सुरक्षा व चोरी में मिलेगी मदद, ट्रैफिक चालान की मिलेगी सूचना, डिजिटल दस्तावेज की सुविधा, वाहन बीमा, डीटीओ, आरटीओ कार्यालय संबंधित अपडेट मिलती रहेगी.