Bhool Bhulaiyaa 3: कार्तिक आर्यन अपनी सबसे पसंदीदा फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ में फिर से रूह बाबा के किरदार में दिखने वाले हैं. ये हॉरर-कॉमेडी फिल्म इस दिवाली सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है और इसके लिए दर्शकों में जबरदस्त एक्साइटमेंट है. कार्तिक के फैन्स को उम्मीद है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड बना सकती है, खासकर कोरोना के बाद के दौर में. आइए जानते हैं इस फिल्म और इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की पूरी डिटेल्स.
कोरोना के बाद का बॉक्स ऑफिस सफर
कोरोना काल के बाद कार्तिक आर्यन की पहली फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की थी. फिल्म ने 185.57 करोड़ रुपये कमाए थे और सुपर हिट साबित हुई थी लेकिन इसके बाद रिलीज हुई उनकी तीन फिल्में – ‘शहजादा’, ‘सत्यप्रेम की कथा’ और ‘चंदू चैंपियन’ बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाईं. हालांकि, ‘भूल भुलैया 3’ से उम्मीदें काफी ज्यादा हैं और इसे कार्तिक के करियर में एक बड़ा टर्निंग पॉइंट माना जा रहा है.
500 करोड़ क्लब में एंट्री की उम्मीद
कार्तिक आर्यन के पिछले 4 पोस्ट-कोविड रिलीज का कुल कलेक्शन 363.92 करोड़ है. उन्हें 500 करोड़ क्लब में एंट्री करने के लिए करीब 136.08 करोड़ रुपये की जरूरत है. उम्मीद है कि ‘भूल भुलैया 3’ इस कमी को पूरा करेगी. इस फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग भी शानदार रहने की उम्मीद है. अब बस फिल्म की सफलता का सारा दारोमदार वर्ड ऑफ माउथ पर है.
सिंघम अगेन से होगी कड़ी टक्कर
‘भूल भुलैया 3’ का एक बड़ा चैलेंज है ‘सिंघम अगेन’ से क्लैश. रोहित शेट्टी की ये फिल्म भी दिवाली पर रिलीज हो रही है, जिसमें अजय देवगन, अक्षय कुमार, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और टाइगर श्रॉफ जैसे बड़े सितारे हैं. ऐसे में दोनों फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस पर कड़ा मुकाबला होगा और कार्तिक की फिल्म को कोई भी गलती नहीं करनी चाहिए.
आज के समय में जहां फिल्मों का कलेक्शन सबसे ज्यादा मायने रखता है, वहीं कार्तिक आर्यन को उम्मीद है कि वे अपने फैंस को एक बार फिर से एंटरटेन करने में सफल होंगे.
Also read:Bhool Bhulaiyaa 3 Trailer: कार्तिक की फिल्म ने आते ही बना डाला बड़ा रिकॉर्ड, सिंघम अगेन से निकली आगे