16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mamata Banerjee : डाना चक्रवात पर ममता बनर्जी की पैनी नजर कहा,डरे नहीं रहे सतर्क

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने जनता को डाना चक्रवात से बेवजह न डरने और सावधान रहने का संदेश दिया है.

Mamata Banerjee : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी डाना चक्रवात को लेकर काफी अलर्ट है. उन्होंने कहा कि मैं आज रात नबन्ना में रहूंगी और स्थिति पर नजर रखूंगी. ममता बनर्जी ने कहा, ‘मानव जीवन सबसे कीमती चीज है. मानव जीवन की रक्षा होनी चाहिए और इसके लिये प्रशासन पूरी तरह तत्पर है.

मुख्यमंत्री ने किया अनुरोध, हेल्पलाइन नंबर पर दें सही जानकारी

मुख्यमंत्री ने यह भी अनुरोध किया कि कोई भी व्यक्ति अनावश्यक रुप से हेल्पलाइन नंबर पर कॉल न करें. ममता बनर्जी ने राज्य के लोगों से अनुरोध किया कि वे सही जानकारी के साथ ही हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें. उन्होंने बेवजह न डरने और सावधान रहने का संदेश दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर फैली गलत सूचनाओं से सावधान रहने की भी सलाह दी.

Also Read : Bengal Weather Update : डाना चक्रवात का बंगाल में दिख रहा असर, तेज हवा के साथ शुरु हुई बारिश

अफवाहों पर न दें सलाह

मुख्यमंत्री ने आम लोगों को अफवाहों पर ध्यान न देने की सलाह दी है. उन्होंने सभी से सावधान रहने को भी कहा है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर चक्रवात ओडिशा के तट से टकराता है तो भी इसका बंगाल पर काफी असर पड़ने वाला है. ‘लैंडफॉल’ कब होगा, इसका कोई निश्चित समय अभी पता नहीं है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को किसी भी समय आपदा की स्थिति के लिए तैयार रहने की सलाह दी है.

विभिन्न विभागों के सचिवों को स्थिति पर नजर रखने की दी गयी जिम्मेदारी

विभिन्न विभागों के सचिवों को आपदा की स्थिति पर नजर रखने की जिम्मेदारी दी गयी है. दक्षिण 24 परगना के प्रभारी मनीष जैन, उत्तर 24 परगना के प्रभारी राजेश कुमार सिंह, हावड़ा में राजेश पांडे, पश्चिम मेदिनीपुर में सुरिंदर गुप्ता, हुगली में ओमप्रकाश सिंह मीना, पूर्वी मेदिनीपुर में परवेज अहमद सिद्दीकी, झाड़ग्राम में सौमित्र मोहन और अवनींद्र शील है.

Also Read : Amit Shah : काेलकाता में सदस्यता अभियान कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं अमित शाह

मुख्यमंत्री ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

मुख्यमंत्री ने डाना चक्रवात के दौरान किसी भी प्रकार की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सचिवालय में मुख्य कंट्रोल रूम खोला गया है, जिसका नंबर 033-2214-3526 और 1070 है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कहीं भी किसी भी प्रकार की समस्या होने पर उक्त नंबर से संपर्क किया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें