13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिल्ड्रेन स्कूल्स वेल्फेयर सोसाइटी कोसी रेंज की प्रतिभा खोज परीक्षा 27 को

चिल्ड्रेन स्कूल्स वेल्फेयर सोसाइटी कोसी रेंज की प्रतिभा खोज परीक्षा 27 को

सहरसा . चिल्ड्रेन स्कूल्स वेल्फेयर सोसाइटी कोसी रेंज की मासिक बैठक गुरुवार को शहीद रमण रोड स्थित गीतांजली पब्लिक स्कूल में हुई. बैठक में सोसाइटी द्वारा 27 अक्तूबर को होने वाली प्रतिभा खोज परीक्षा के सफल संचालन पर चर्चा की गयी. परीक्षा के लिए प्लस टू मनोहर उच्च विद्यालय पूरब बाजार व मध्य विद्यालय बरसम सोनवर्षा को केंद्र बनाया गया. दो पालियों में आयोजित परीक्षा में लगभग तीन हजार परीक्षार्थी भाग लेंगे. मनोहर स्कूल परीक्षा केंद्र के लिए संयुक्त सचिव प्रवीण कुमार प्रिंस को केंद्राधीक्षक एवं कार्यकारिणी सदस्य संजय कुमार को उप केंद्राधीक्षक बनाया गया. जबकि सोनवर्षा केंद्र के लिए कोषाध्यक्ष प्रभात आनंद केंद्राधीक्षक होंगे. परीक्षा संयोजक सह सचिव अमित कुमार ने बताया कि परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. प्रवेश पत्र भी सभी विद्यालयों को उपलब्ध करा दिया गया है. अध्यक्ष अवनीश कुमार वर्मा ने बताया कि परीक्षा के सफल संचालन के लिए आरक्षी बल, एनसीसी, स्काउट गाइड के छात्र-छात्राओं की भी मदद ली जायेगी. परीक्षा में सोसाइटी के 33 सदस्य विद्यालयों के बच्चे भाग लेंगे. बैठक में मुख्य संरक्षक रमण कुमार वर्मा, उपाध्यक्ष राजकिशोर वर्मा, राजीव झा, प्रवक्ता ललिकांत कुमार, अंकेक्षक प्रमोद कुमार यादव, कार्यकारिणी सदस्य बिट्टू कुमार, जीवन कुमार सहित अन्य सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें