16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधेपुरा में तीन करोड़ 82 लाख की लागत से निर्मित जिला पंचायत संसाधन केंद्र जनता को समर्पित

मधेपुरा में तीन करोड़ 82 लाख की लागत से निर्मित जिला पंचायत संसाधन केंद्र जनता को समर्पित

प्रतिनिधि, मधेपुरा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को वेबकास्टिंग के माध्यम से पंचायती राज विभाग द्वारा क्रियान्वित पंचायत सरकार भवन का शिलान्यास व उद्घाटन, जिला पंचायत संसाधन केंद्र का उद्घाटन, ई-ग्राम कचहरी कोर्ट मैनेजमेंट सिस्टम व जिला परिषद पोर्टल का उद्घाटन जिला मुख्यालय स्थित झल्लू बाबू सभागार में किया गया, जिसका प्रसारण संबंधित ग्राम पंचायत स्तर, प्रखंड स्तर व जिला स्तर पर झल्लू बाबू सभा कक्ष, डीआरडीए, मधेपुरा में किया गया. ग्राम पंचायत स्तर पर उद्घाटन कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के जन प्रतिनिधि, ग्रामीण, ग्राम पंचायत के मुखिया, पंचायत स्तरीय सभी कर्मी, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी व प्रखंड स्तरीय अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह, जिला परिषद अध्यक्षा सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

करोड़ों की योजना का हुआ शुभारंभ

जिलान्तर्गत कुल 20 पंचायत सरकार भवन निर्माण क्रमशः सिंहेश्वर प्रखंड के रूपौली, पटोरी व रामपट्टी, कुमारखंड प्रखंड के विशनपुर सुंदर व विशनपुर बाजार, मुरलीगंज प्रखंड के बेलो व रजनी, बिहारीगंज प्रखंड के तुलसिया, राजगंज, गमैल व लक्ष्मीपुर लालचंद, चौसा प्रखंड के मोरसंडा व लौआलगान पश्चिमी, आलमनगर प्रखंड के किशनपुर, रतवाड़ा व ईटहरी, उदाकिशुनगंज प्रखंड के मंजौड़ा, ग्वालपाड़ा प्रखंड के झलाड़ी व शंकरपुर प्रखंड के मौरा कबियाही, परसा व रायभीड़ ग्राम पंचायत में कुल साठ करोड़ की राशि से बनने वाले भवन का शिलान्यास किया गया.

पंचायत सरकार भवन का हुआ उद्द्घाटन

ग्राम पंचायत क्रमशः भदौल बुधमा, प्रखंड-मधेपुरा में एक करोड़ 88 लाख की लागत से व ग्राम पंचायत-भतखोड़ा, प्रखंड-मुरलीगंज में एक करोड़ 31 लाख की लागत से ग्राम पंचायत के माध्यम से निर्मित पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन किया गया. इसके साथ तीन करोड़ 82 लाख की लागत से निर्मित जिला पंचायत संसाधन केंद्र, मधेपुरा का भी उद्घाटन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें