रांची. रांची विमेंस कॉलेज की मेजबानी में गुरुवार को कॉलेज के ग्राउंड में रांची विश्वविद्यालय अंतर कॉलेज महिला कबड्डी प्रतियोगिता का उदघाटन कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेल हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, वे हमें टीम भावना, अनुशासन और जीत की भावना सिखाते हैं. कबड्डी जैसे खेल हमें शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाते हैं. प्राचार्य डॉ सुप्रिया ने कहा कि इस टूर्नामेंट के माध्यम से हम अपने युवा पीढ़ी को प्रोत्साहित करना चाहते हैं और उन्हें अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए प्रेरित करना चाहते हैं. साइंस ब्लॉक कैंपस में आयोजित इस प्रतियोगिता के पहले दिन रांची विमेंस कॉलेज के साथ बीएस कॉलेज लोहरदगा, संत जेवियर्स कॉलेज के साथ मारवाड़ी कॉलेज, डोरंडा कॉलेज के साथ रामलखन सिंह यादव कॉलेज, आरटीसी बीएड कॉलेज के साथ रामलखन सिंह यादव कॉलेज के बीच मैच आयोजित किया गया. इस अवसर पर कॉलेज की सभी शिक्षिकाएं और विद्यार्थी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है