विधानसभा चुनाव को लेकर बाजार समिति गढ़वा स्थित वज्रगृह एवं मतगणना हॉल तथा नामधारी कॉलेज गढ़वा में बने डिस्पैच सेंटर का डीसी-एसपी ने निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान मतगणना के दिन प्रवेश-निकासी, वाहन पड़ाव तथा सुगमतापूर्ण इवीएम वीवीपीएटी व सामग्री की जानकारी लेकर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. डीसी व एसपी ने क्षेत्र का भ्रमण करते हुए संबंधित पदाधिकारी को विधानसभावार अलग-अलग काउंटर बनाने, प्रवेश व निकास के लिए अलग अलग द्वार बनाने, अलग-अलग काउंटर के लिए बैरिकेडिंग करने, विधानसभा वार पोलिंग पार्टी वाहनों का पड़ाव, इवीएम-वीवीपैट एवं सामग्री वितरण के लिए मतदान केंद्र निर्धारित कर अलग-अलग काउंटर बनाने तथा आवश्यक साइनेज बोर्ड लगाने तथा पानी, शौचालय व लाइट समेत अन्य तैयारी समय पर पूर्ण करने का निर्देश दिया. उन्होंने श्री सदगुरू जगजीत सिंह नामधारी कॉलेज, गढ़वा में बने डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण कर वहां पर की जा रही तैयारियों के संबंध में जानकारी ली व कार्य में तेजी लाने को कहा.
उपस्थित लोग : मौके पर डीडीसी पशुपतिनाथ नाथ मिश्रा, उपनिर्वाचन पदाधिकारी सुशील कुमार राय, अनुमंडल पदाधिकारी, रंका रुद्र प्रताप समेत विभिन्न कोषांगों के वरीय पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है