सारठ बाजार . जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर के निर्देशानुसार सारठ आगामी 2024 विधानसभा चुनाव में फर्स्ट टाइम के युवा मतदाताओं का उत्साह बढ़ाने के लिए कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इस क्रम में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के तहत प्रखंड क्षेत्र के उच्य विद्यालय गोपीबांध परिसर मैदान में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया. फुटबॉल प्रतियोगिता में शामिल सभी टीमों ने मतदान के प्रति अपने परिजनों को जागरूक करने को लेकर शपथ ली. युवा मतदाताओं को चुनाव में मतदान करने के लिए बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए जागरूक किया. प्रतियोगिता में शामिल सभी टीमों ने अपने युवा साथियों के साथ-साथ अपने परिजनों को मतदान के प्रति जागरूक करने की शपथ सी. बताया कि कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों को अपने 20 नवंबर को मतदान के प्रति जागरुक करना और निष्पक्ष होकर मतदान करने के लिए प्रेरित करना है. वहीं फुटबॉल प्रतियोगिता केचुआबांक और जमुवासोल टीम के बीच खेला गया, जिसमें केचुवाबाक टीम एक गोल से विजय रहा. पदाधिकारी ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों को सम्मानित किया. मौके पर स्वीप के विनय कुमार, पूजा कुमारी, ब्यास देव, पंकज प्रकाश, बीपीओ डेविड गुड़िया, विक्की आनंद, दिलीप झा खेल संयोजक अब्दुल सलाम ने किया. मैच में रेफरी की भूमिका भीम किस्कू, संदीप हेंब्रम और राम प्रसाद किस्कू ने निभाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है