मिहिजाम. जनजातीय संध्या डिग्री महाविद्यालय में एचआइवी एवं यौन संचार रोग से बचाव के लिए जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर झारखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति व जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से लगाया गया. शिविर का शुभारंभ प्राचार्य प्रो कृष्ण मोहन साह ने किया. कहा कि एड्स से संबंधित बीमारी एवं संक्रमण रोग से बचाव के लिए जागरुकता होना जरूरी है. आइसीटीसी, सदर अस्पताल जामताड़ा के परामर्शी सुनील कुमार दुबे ने एड्स के फैलने व एचआइवी पॉजिटिव होने के कारणों की जानकारी दी. उन्होंने असुरक्षित यौन संबंध, दूसरे के इंफेक्टेड सीरिंज किसी व्यक्ति के शरीर में प्रयोग करने, बिना एचआइवी जांच के किसी व्यक्ति का रक्त दूसरे व्यक्ति को प्रदान करने व संस्थागत प्रसव के माध्यम को नहीं अपनाने से होने वाले नुकसान की जानकारी दी. बताया कि आइसीटीसी में आपके जांच रिपोर्ट को गोपनीय रखा जाता है. यह निशुल्क है. मंच संचालन राजेंद्र शर्मा ने किया. मौके पर डॉ सोमेन सरकार, डॉ राकेश रंजन, प्रो शंभू सिंह, प्रो अरविंद सिन्हा, प्रो वाल्मीकि प्रसाद गुप्ता, प्रो जयश्री, प्रो पूनम कुमारी, प्रो शबनम खातून, प्रो देवकी पंजियारा, प्रो रंजीत यादव, प्रो पुष्पा टोप्पो, प्रो दिनेश किस्कू, प्रो सतीश शर्मा, प्रो बास्कीनाथ प्रसाद आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है