सरायगढ़. राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत सरायगढ़ पंचायत के वार्ड नंबर 13 से बुधवार को खुरपका, मुंह पक्का रोग के बचाव के लिए निशुल्क टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व सरपंच मो हकिम ने फीता काटकर किया. जानकारी देते पशु चिकित्सालय सरायगढ़ के भ्रमणशील पशु चिकित्सक डॉ अमिताभ कुमार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के 12 पंचायतों में एफएमडी रोग से बचाव के लिए चार महीने से ऊपर के सभी गाय, भैंस को निःशुल्क टीका कर्मियों द्वारा लगाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि 23 अक्टूबर से 11 नवंबर तक टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा. डॉ ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र 12 पंचायतों में 51 हजार 700 पशुओं के लिए एफएमडी का टीका लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है. इस मौके पर डॉ अखलाक अहमद, कर्मी राम नरेश यादव, राजेंद्र प्रसाद साह, टीका कर्मी राम कुमार मुखिया, सतीश राम, रंजीत कुमार, शिव चंद्र कुमार, विशेश्वर कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है