मोतिहा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुjqवार को जिले के विभिन्न पंचायतों के लिए 67 पंचायत सरकार भवनों का शिलान्यास किया. वर्चुअल मोड से सभी गतिविधियों को अंजाम दिया और आगे की कार्ययोजनाओं की मंजूरी दी. इन पंचायत सरकार भवनों का निर्माण भवन प्रमंडल, मोतिहारी के द्वारा कराया जाना है. कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल, मोतिहारी ने बताया कि सभी 67 पंचायत सरकार भवनों की निविदा निकाली गयी है और निविदा निष्पादन के बाद कार्यादेश निर्गत कर दिए गए हैं.शिलान्यास के लिए डीआरडीए कार्यालय के सामने शीलापट्ट लगाई गई थी, जिसका मुख्यमंत्री ने पटना से वर्चुअल मोड में शिलान्यास किया. कार्यक्रम का लाइव प्रसारण कराया गया. मौके पर डीएम सौरभ जोरवाल, उप विकास आयुक्त, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, भवन प्रमंडल, मोतिहारी के कार्यपालक अभियंता सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे. वहीं जिला पंचायत राज पदाधिकारी ने बताया कि जिले के सभी 396 पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का निर्माण होना है जिसमें 121 पंचायत सरकार भवन बनाए जा चुके हैं और कार्यरत हैं. इसके अतिरिक्त 90 पंचायत सरकार भवन एलईओ के द्वारा बनाए जा रहे हैं, जिसका कार्य प्रगति पर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है