23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

असाक्षर महिलाओं के लिए चल रहे कोचिंग का नियमित करें अनुश्रवण

सासाराम न्यूज : जिलाधिकारी ने की शिक्षा विभाग की समीक्षा, दिये कई आवश्यक दिशा-निर्देश

सासाराम न्यूज : जिलाधिकारी ने की शिक्षा विभाग की समीक्षा, दिये कई आवश्यक दिशा-निर्देश

सासाराम ऑफिस़

अक्षर आंचल योजना के तहत 15-45 आयु वर्ग की असाक्षर महिलाओं को साक्षर करने के उद्देश्य से सुबह सात से सुबह नौ बजे व दोपहर एक बजे से शाम तीन बजे तक चल रही कोचिंग का नियमित रूप से अनुश्रवण करें. नोट कैम एप के माध्यम से फोटोग्राफ उपलब्ध कराएं. उक्त निर्देश जिलाधिकारी उदिता सिंह ने गुरुवार को डीआरडीए सभागार में आयोजित शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान जिले के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों (बीइओ) को दिया. उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अपने प्रखंडाधीन स्कूलों के नामांकित बच्चों का आधार कार्ड निर्माण कराते हुए इ-शिक्षाकोष पोर्टल पर प्रविष्टि सुनिश्चित कराएं. उन्होंने बीइओ को निर्देश देते हुए स्कूलों में अध्ययनरत चिह्नित किये गये दिव्यांग बच्चों को सभी आवश्यक सहायक उपकरण की उपलब्धता सुनिश्चित कराते हुए उन्हें यूडीआइडी कार्ड निर्गत कराने की दिशा में विशेष पहल करने का निर्देश दिया. उन्होंने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान को निर्देश देते हुए कहा कि अगर शिक्षा विभाग में आवंटित बजट से यदि अधिक दिव्यांग बच्चे चिह्नित होते हैं, तो सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा को सूची उपलब्ध करायी जाये.

बैठक में ये रहे शामिल

डीएम की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्राथमिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान रोहित रोशन, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना निशांत कुमार गुंजन, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा-सह-साक्षरता विकास कुमार डीएन, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी पीएम पोषण योजना रवींद्र कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी योजना एवं लेखा प्रियंका कुमारी, एआरपी सुधीर मोहन, प्रभात, कृष्णा राम, एपीओ प्रमोद कुमार, सुमन तिवारी समेत विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड परियोजना प्रबंधक, प्रखंड साधन सेवी, पीएम पोषण योजना व संभाग प्रभारी बिहार शिक्षा परियोजना आदि मौजूद रहे.

ड्रॉप आउट बच्चियों को करें चिह्नित

जिलाधिकारी ने बैठक में बीइओ को निर्देशित करते हुए कहा कि वार्ड व पंचायत स्तर पर क्षितिज बच्चियों (ड्रॉप आउट गर्ल्स) को चिह्नित किया जाये और उन्हें स्कूल की मुख्यधारा से जोड़ा जाये. साथ ही स्कूलों में छात्राओं की संख्या कम न हो, इसके लिए बीइओ छात्राओं के स्कूलों में उपस्थिति का प्रतिशत बढ़ाने की दिशा में विशेष पहल करें.

डीपीओ के बीच प्रखंडों का होगा आवंटन

डीएम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों के बीच प्रखंडों का आवंटन सुनिश्चित करायी जाये. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आवंटित प्रखंडों का नियमित रूप से अनुश्रवण और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के कार्यों का गहन अनुश्रवण करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें