बीहट. गुरुवार को एक सरकारी स्कूल में ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. ग्रामीण छठी क्लास में पढ़ने वाले एक छात्र की पिटाई और उसके मुंह पर जूठा पानी फेंकने से नाराज थे. मामला बरौनी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय रूपनगर का है. हंगामे की सूचना पर चकिया थाना पुलिस विद्यालय पहुंची और पूछताछ के लिए प्रधान हरेराम कुमार और पीड़ित छात्र के अभिभावक को अपने साथ थाने ले गयी. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को विद्यालय में पठन-पाठन का कार्य चल रहा था, तभी पहली मंजिल पर खड़ा रूपनगर गांव के वार्ड- दो निवासी राजीव साव का पुत्र व वर्ग छह का छात्र अविनाश कुमार से नीचे खड़े प्रधान हरेराम कुमार के ऊपर पानी का छींटा पड़ गया. इससे नाराज प्रधान ने छात्र को पहले जमकर पीटा और फिर एक गिलास पानी मंगाकर उसके मुंह पर दो बार कुल्ला फेंक दिया. छात्र ने इसकी शिकायत अपने घर के लोगों से की, तो पीड़ित छात्र की दादी गिरिजा देवी शिकायत करने स्कूल पहुंची. उसके साथ भी प्रधान ने दुर्व्यवहार किया. इस बात को लेकर पीड़ित छात्र के परिजन गांव में घूम-घूम कर इसकी शिकायत की. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार को स्कूल खुलते ही पहुंच गये और हंगामा किया. इस संबंध में जिला परिषद सदस्य नीतीश कुमार ने बताया कि हमें आज सुबह जानकारी मिली कि अविनाश कुमार के साथ प्रधानाध्यापक ने दुर्व्यवहार किया है, जो निंदनीय है. हम जिला प्रशासन से इस घटना की जांच कर अविलंब दोषी की कार्रवाई की मांग करते हैं. अगर ऐसा नहीं हुआ तो बात आगे तक जायेगी. वहीं पंचायत समिति सदस्य वकील रजक ने इस घटना की घोर निंदा करते हुए कार्रवाई की मांग की. हालांकि बाद में प्रधान हरेराम कुमार ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए सार्वजनिक रूप से माफी मांगी, लेकिन आक्रोशित ग्रामीण दोषी को सजा देने की मांग प्रशासन से कर रहे थे. चकिया थानाध्यक्ष नीरज चौधरी ने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है