औरंगाबाद/देव. ऐतिहासिक सूर्य नगरी देव में पांच नवंबर से चार दिवसीय कार्तिक छठ मेला का आगाज होगा. चार नवंबर की रात से मेला क्षेत्र में वाहनों की नो इंट्री लग जायेगी. छठ मेले को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारी की जा रही है. इसी कड़ी में गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय सभागार में जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों की बैठक हुई. इसमें विधायक आनंद शंकर सिंह के अलावा डीएम श्रीकांत शास्त्री, एसपी अंबरीष राहुल सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि शामिल हुए. बारी-बारी से सभी विभागों के अधिकारियों से देव छठ मेले की व्यवस्था की तैयारी की समीक्षा की. डीएम ने कहा कि मेले से पहले सभी आवश्यक सुविधाएं बहाल हो जानी चाहिए. ज्ञात हो कि छठ मेले को लेकर लगातार डीएम व अन्य पदाधिकारियों द्वारा देव मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया जा रहा है. श्रद्धालुओं व व्रतियों के लिए सारी सुविधाएं मुहैया कराने पर जोर दिया जा रहा है. खास बात यह है कि समयपूर्व सारी तैयारी पूरी करने पर बल दिया जा रहा है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी न हो. बैठक में अपर समाहर्ता ललित भूषण रंजन, उप विकास आयुक्त अभ्येंद्र मोहन सिंह, एसडीओ संतन कुमार सिंह, सीडीपीओ-2 अमित कुमार, प्रमुख कांती देवी, नगर अध्यक्ष पिंटू साहिल, बीडीओ अंकेशा यादव, सीओ दीपक कुमार, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार, नगर उपाध्यक्ष गोलू गुप्ता, स्वास्थ्य प्रबंधक डॉ विकास रंजन, थानाध्यक्ष विकास कुमार, मंदिर न्याय समिति के विश्वजीत राय, पैक्स अध्यक्ष योगेंद्र यादव, मुखिया पंकज कुमार सिंह, मुखिया धीरेंद्र रंजन, उप मुखिया धर्मेंद्र यादव, रत्नाकर सिंह, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रवि सिंह, युवा कांग्रेस अध्यक्ष अशोक यादव, राजेंद्र गुप्ता, पंचायत समिति सदस्य रितिक सिंह, सुभाष कुमार के अलावे सभी विभाग के कार्यपालक अभियंता एवं जिला व प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारी उपस्थित थे.
तय हुआ ट्रैफिक प्लान
समीक्षा बैठक के दौरान ट्रैफिक प्लान बनाया गया. निर्णय लिया गया कि देव मोड़ से आने वाले बड़े वाहन देव मोड़ से महाराणा प्रताप कॉलेज तक पार्किंग की जायेगी. मदनपुर से केताकी रोड तक आने वाले वाहन बेला ईंट भट्ठा के पास पार्क होगी. यारी-आनंदपुर रोड से आने वाले वाहन माले नगर के पास पार्किंग की जायेगी. इसी तरह ढिबरा रोड से आने वाले वाहन चांदपुर मध्य विद्यालय स्कूल के पास लगाये जायेंगे. अंबा-देव रोड से आने वाले वाहन को सिंचाई कॉलोनी के पास पार्किंग की जायेगी. जीव विहार रोड से तिलोता बिगहा होते हुए आने वाले वाहन तिलोता बिगहा के पास पार्किंग की जायेगी. वीवीआइ के वाहन ब्लॉक के बगल में पार्किंग होगी. सड़क पर कोई भी वाहन नहीं लगेंगे. इसकी जिम्मेदारी दंडाधिकारी व थाने की पेट्रोलिंग पार्टी की होगी.
श्रद्धालुओं को परेशानी न हो, रखें ख्याल : विधायक
विधायक आनंद शंकर सिंह ने कहा कि मेला परिसर में पेयजल की कोई समस्या नहीं हो इसके लिए पर्याप्त संख्या में चापाकल व टैंकर सुनिश्चित करें. वहीं समय-समय पर टैंकर में पानी रिफलिंग का कार्य भी होता रहे. मेला क्षेत्र में टैंकर लगाये जाएं. खराब पड़े चापाकल की मरम्मत करा दें. पीएचडी विभाग के अधिकारियों ने विधायक आनंद शंकर सिंह को आश्वास्त किया कि पानी की दिक्कत नहीं होगी .पुराने चापाकल की मरम्मत करायी जा रही है. बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि मेला क्षेत्र में आने वाले प्रत्येक व्यक्तियों की हर गतिविधि पर सीसीटीवी कैमरा से निगरानी रखी जाएगी. वहीं सूर्य कुंड तालाब पर कोई भी डेरा नहीं डालेंगे. महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष रूप से ख्याल रखा जायेगा. साफ-सफाई की जिम्मेदारी नगर पंचायत की होगी. छठ व्रती को रहने में कोई दिक्कत नहीं हो इसके लिए आवासन की व्यवस्था की जायेगी. इस बार मेला में आम जनता का सहयोग लिया जायेगा.
नियंत्रण कक्ष की होगी व्यवस्था
बैठक में निर्णय लिया गया कि इस बार भी नियंत्रण कक्ष की व्यवस्था की जायेगी, जिसमें एक दंडाधिकारी व एक पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. नियंत्रण कक्ष में आवश्यकता अनुसार वॉलंटियर्स व एनसीसी के वॉलंटियर्स की प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया गया. मेला के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे. पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया जायेगा. नियंत्रण कक्ष से पूरे मेला क्षेत्र पर नजर रखी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है