गोपालगंज. उत्तर प्रदेश-बिहार सीमा पर स्थित बलथरी चेकपोस्ट पर गुरुवार को जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच और पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने चेकपोस्ट पर तैनात कर्मियों की कार्य पद्धति और उपस्थिति की गहनता से जांच की. निरीक्षण के दौरान डीएम ने वहां उपस्थित सभी कर्मियों से उनके पद नाम और कार्य अवधि की जानकारी ली. उन्होंने चेकपोस्ट पर कार्यरत कर्मियों की विस्तृत विवरणी मांगी और संबंधित रोस्टर एवं पंजियों का भी बारीकी से अध्ययन किया. इस जांच में कार्यपालक सहायक संजीव कुमार चौधरी को उपस्थित नहीं रहने के कारण स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिये गये. वहीं, उत्पाद एएसआइ विकास कुमार को ड्यूटी के दौरान बड़ी दाढ़ी रखने पर पुलिस अधीक्षक ने स्पष्टीकरण का निर्देश दिया. सभी कर्मियों को कड़ी चेतावनी दी गयी कि वे परिचय पत्र के साथ ड्यूटी में उपस्थित रहना सुनिश्चित करें. इसके अतिरिक्त, सभी सीसीटीवी कैमरों की जांच की गयी. ठसमें कंट्रोल रूम के 14 कैमरे काम नहीं कर रहे थे. डीएम ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए तत्काल ठीक करने के निर्देश दिये. निरीक्षण के दौरान पुलिसकर्मियों और होमगार्ड द्वारा बिना नेम प्लेट के वर्दी में रहने पर भी डीएम ने नाराजगी जतायी और सभी को नेम प्लेट के साथ वर्दी पहनने का आदेश दिया. जांच के दौरान हाजत रूम में शराब तस्करी और शराब पीने के मामलों में पकड़े गये लोगों की स्थिति का भी अवलोकन किया गया. एसपी ने प्रत्येक से विस्तृत जानकारी ली और निर्देश दिया कि उन्हें समय पर कोर्ट में पेश किया जाये. डीएम ने चेकपोस्ट पर टैक्स कलेक्शन की भी विस्तृत जानकारी प्राप्त की. बताया गया कि ऑल इंडिया परमिट वाले औसतन 95 प्रतिशत गाड़ियां चेकपोस्ट पर आती हैं. नयी बसों की चेचिस, जिनका रजिस्ट्रेशन नहीं होता या जिनमें नेशनल परमिट नहीं होता, उनका चालान किया जाता है. दोनों धर्मकांटा मिले खराब, डीटीओ से जवाब तलब बलथरी चेकपोस्ट के दोनों धर्म कांटों की खराब स्थिति पर भी डीएम ने जिला परिवहन पदाधिकारी से कार्रवाई कर जवाब तलब किया. उन्होंने विभाग के मार्गदर्शिका के अनुसार इन्हें ठीक कर रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा. कंट्रोल रूम एवं अन्य स्थलों पर तैनात कार्यपालक सहायक के लिए भी निर्देश दिये गये कि वे जिला परिवहन पदाधिकारी के माध्यम से आइडी कार्ड निर्गत कराकर ड्यूटी पर रहें. इसके अलावा, हैंड स्कैनर मशीन, नाइट विजन, कैमरा और पुलिस चेकपोस्ट की भी गहन जांच की गयी और आवश्यक निर्देश जारी किये गये. इस औचक निरीक्षण ने बलथरी चेकपोस्ट की कार्यप्रणाली में सुधार के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किया, जिससे यहां की सुरक्षा और कार्य क्षमता को बेहतर बनाने की दिशा में कदम उठाया जा सके. वहीं, अधिकारियों की जांच से पूरे दिन हड़कंप मचा रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है