गोड्डा. नामांकन के तीसरे दिन गोड्डा विस से अमित मंडल समेत एक निर्दलीय ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. वहीं महगामा से कृषि मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. अमित मंडल ने दो सेट में नामांकन पर्चा दाखिल किया, जबकि दीपिका पांडेय सिंह ने चार सेट में नामांकन पर्चा दाखिल किया. श्रीमती सिंह ने महागामा एसडीओ आलोक वरन केसरी के समक्ष नामांकन पर्चा दाखिल किया, जबकि गोड्डा विधानसभा सीट से अमित मंडल ने एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी बैजनाथ उरांव के समक्ष नामांकन पर्चा दाखिल किया. श्री मंडल के द्वारा दो सेट में नामांकन पर्चा दाखिल किया. श्री मंडल दिन के तकरीबन 12 बजे के बाद नामांकन करने पहुंचे थे. इसके अलावा गोड्डा विस सीट से निर्दलीय उम्मीदवार ज्ञानेश्वर झा ने भी नामांकन पर्चा दाखिल किया. तीन आठ नामांकन प्रपत्र की बिक्री हुई. गोड्डा व महागामा विस से कुल तीन उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा खरीदा है, जबकि पोड़ैयाहाट से तीसरे दिन कुल दो उम्मीद वारों ने नामांकन पर्चा खरीदा है. पर्चा खरीदने वालों में गोड्डा से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर हेमकांत ठाकुर, रंजीत कुमार व मो इदरीश ने प्रपत्र खरीदा, जबकि महागामा से भाजपा के प्रत्याशी अशोक कुमार समेत एएमआइएम के उम्मीदवार मो कामरान खान, झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के उम्मीदवार जवाहरलाल यादव ने नामांकन परचा खरीदा है, जबकि पोड़ैयाहाट से सीपीआइ के रामचंद्र हेंब्रम व निदलीय मुकेश टुडू ने नामांकन फार्म खरीदा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है