Rourkela News: चक्रवाती तूफान डाना को लेकर गुरुवार को वर्चुअल माध्यम से जिला प्रशासन की तैयारी बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता जिलापाल मनोज महाजन ने की और जिले के प्रत्येक विभागों के अधिकारियों से तैयारियों की समीक्षा की. इसी प्रकार सभी बीडीओ को अपने-अपने क्षेत्र में बारिश की रिपोर्ट हर दो घंटे में जिला मुख्यालय भेजने के निर्देश दिया. किसी भी आपातकालीन स्थिति में तुरंत उच्च अधिकारियों या जिला मुख्यालय को सूचित करने को कहा गया. राउरकेला महानगर निगम, सभी बीडीओ और सभी नगर पालिकाओं के कार्यकारी अधिकारियों को आश्रय स्थलों की पहचान कर उन्हें तैयार रखने का निर्देश दिया गया. मीटिंग में अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में आश्रय स्थल सुरक्षित कर लिये हैं और जहां आवश्यक हो अधिक आश्रय स्थल तैयार करने की भी जानकारी दी. जिलापाल श्री महाजन ने आपदा के दौरान आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं, स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति, उचित संचार व्यवस्था, बिजली सेवा आदि उपलब्ध कराने पर जोर दिया. उन्होंने जिला अग्निशमन विभाग और ओड्राफ को किसी भी क्षति की स्थिति में बहाली कार्य में तेजी लाने का भी निर्देश दिया. विभागीय अधिकारियों को इस बात पर विशेष ध्यान देने को कहा गया कि पेड़ों की कटाई के कारण सड़क संचार या बिजली आपूर्ति में बाधा को ठीक करने के लिए त्वरित उपाय कैसे किये जायें और राहत कार्य के लिए आवश्यक उपकरण तैयार किये जायें. इसी प्रकार जिला आपूर्ति पदाधिकारी को आवश्यक मात्रा में सूखा भोजन रखने, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को इस प्राकृतिक आपदा के दौरान स्कूल, छात्रावास, आंगनबाड़ी केंद्रों के प्रबंधन के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा गया है. शिक्षक और छात्र बिना अनुमति के छुट्टी पर कहीं न जायें, इसका ध्यान रखें.
अस्पतालों में आवश्यक दवाएं उपलब्ध, मोबाइल मेडिकल वाहन भी तैयार
स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया है कि अस्पतालों में आवश्यक दवाएं, ओआरएस पैकेट, सर्पदंश के इंजेक्शन, अस्पतालों में बेड आदि तैयार हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उपकेंद्रों में आवश्यक दवाएं उपलब्ध हैं और सभी स्वास्थ्य कर्मी व आशा कार्यकर्ताएं भी तैयार हैं. वहीं, जिला पशु चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि उनका विभाग किसी भी संभावित आपदा के लिए तैयार है. उन्होंने बताया कि पशुओं के लिए भोजन, दवा आदि उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि मोबाइल मेडिकल वाहन भी तैयार हैं. आपदा प्रबंधन के लिए सभी ब्लॉकों, नगर पालिकाओं, विभिन्न विभागीय अधिकारियों के कार्यालयों में नियंत्रण कक्ष चालू किया गया है. इसी प्रकार जिला कार्यालय में भी नियंत्रण कक्ष संचालित है, इसका टोल फ्री नंबर 06622-272233, 7461/1077 है. जरूरत पड़ने पर जनता इस नंबर पर संपर्क कर सकती है.राउरकेला : बदला मौसम, बूंदाबांदी से चार डिग्री लुढ़का पारा
चक्रवाती तूफान डाना का प्रभाव स्मार्ट सिटी राउरकेला में दिखने लगा है. गुरुवार को शहर का मौसम अचानक बदल गया. सुबह से ही तेज हवाएं और हल्की बूंदाबांदी हुई. नतीजतन गुरुवार को तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया. सुबह आठ बजे एक बार कड़ी धूप हुई, लेकिन इसके बाद बादलों ने आसमान को अपनी आगोश में ले लिया. हवाएं चलने के कारण लोगों को ठंड भी महसूस हुई. गुरुवार को अधिकतम तापमान 28.3 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम 24.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. आर्द्रता अधिकतम 93 तथा न्यूनतम 81 फीसदी रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है