15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनिहारी घाट पर छठ व्रतियों को दी जायेगी सुविधा

मनिहारी में छठ पर्व स्नान मेला को लेकर हुई बैठक

मनिहारी. आदर्श थाना मनिहारी में छठ पर्व स्नान मेला को लेकर बैठक हुई. इसमें दीपावली, कालीपूजा व छठ पर्व को लेकर भी चर्चा हुई. मनिहारी गंगा घाट पर छठ पर्व स्नान मेला दीपावली के दूसरे दिन से शुरू होता है. छठ पर्व नहाय खाय तक स्नान मेला चलता है. इस वर्ष एक नवंबर से पांच नवंबर तक भीड़ रहेगी. सात से आठ लाख छठ व्रती श्रद्धालु प्रत्येक वर्ष आते है. इस वर्ष भी काफी संख्या में श्रद्धालु आएंगे. मनिहारी नगर पंचायत की ओर से गंगा घाट पर विशेष व्यवस्था की जाती है. इस वर्ष भी बेहतर सुविधा देने की मांग लोगों ने बैठक के दौरान की. मनिहारी एसडीपीओ मनोज कुमार ने सबों से सहयोग की अपील की. काली पूजा के लिए कमेटी को लाइसेंस लेना होगा. छठ पर्व वाले घाट पर बेरकडिंग कराने की बात कही. नगर मुख्यपार्षद राजेश कुमार उर्फ लाखो यादव ने कहा कि श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा प्रदान की जाएगी. मौके पर एसडीपीओ मनोज कुमार, नगर मुख्य पार्षद राजेश कुमार उर्फ लाखो यादव, सीओ निहारिका, नगर कार्यपालक पदाधिकारी नसीमुद्दीन खान, थानाध्यक्ष पंकज आनंद, जीआरपी थानाध्यक्ष जीत नारायण हेम्ब्रम, नगर उपमुख्य पार्षद शुभम पोद्दार, नगर पार्षद ओम गुप्ता, गुलाब चौधरी, पंकज यादव, धुरियाही मुखिया राजकुमार मंडल, बघार मुखिया पिंटू यादव, बाघमारा मुखिया प्रतिनिधी हरेराम यादव, मनोहरपुर मुखिया प्रतिनिधि ललन यादव, लोजपा नेता विनोद सिंह, नीमा पूर्व मुखिया जाकिर अंसारी, केवाला पूर्व मुखिया मनोज मंडल, आदित्य गुप्ता, मन्ना मुकेश यादव, प्रखंड उपप्रमुख प्रतिनिधि अब्दुल वाहिद, बौलिया सरपंच तस्लीम आरिफ, हारून रसीद, करीम, सहदेव यादव, बालेश्वर सिंह, आशुतोष पोद्दार उर्फ मोनू, रंजीत पंडित, पंसस मुन्ना रजक, आलमगीर, अहमद आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें