Darbhanga News: दरभंगा. विगत दो दिनों से दिल्ली रूट पर एक ही विमान का परिचालन किये जाने से गुरुवार को यात्रियों का गुस्सा फूट पड़ा. दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट संख्या एसजी 495 के रद्द हाेने से यात्रियों ने जमकर हंगामा किया. लोगों ने स्पाइस जेट कर्मियों पर मनमानी करने का आरोप लगाया. कहा कि विगत दो दिनों से कहा जा रहा है कि फ्लाइट जायेगी, लेकिन विमान को कैंसिल कर दिया जा रहा है. आक्रोशित महिला एवं पुरुषों ने स्पाइस जेट की सर्विस को लेकर सवाल उठाया. वैशाली शर्मा नामक एक यात्री ने सोशल मीडिया एक्स पर इसे लेकर एक वीडियो भी शेयर की है. इसके अलावा कई लोग सोशल मीडिया के माध्यम से अपना कड़वा अनुभव साझा कर रहे हैं. एक यूजर ने सोशल मिडिया एक्स के माध्यम से स्पाइस जेट को संदेश भेजा. कहा कि रिस्पेक्टेड सर, मेरी बहन का दिल्ली से दरभंगा जाने वाली फ्लाइट संख्या एसजी 495 में टिकट बुक है. स्पाइस जेट ने फ्लाइट कैंसिल कर दी है. उसकी बहन इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर है. उसका आना बहुत जरूरी है. कृपया संज्ञान लें. बहुत मेहरबानी होगी सर.
सामान्य दिनों में 10 विमानों की होती आवाजाही
दरभंगा एयरपोर्ट से दिल्ली के लिये दो जोड़ी सहित मुंबई, कोलकाता व हैदराबाद रूट पर एक- एक जोड़ी विमान की सेवा दी जाती है. विगत दो दिनों से दिल्ली रूट पर एक जोड़ी फ्लाइट का आवागमन हो रहा है. गुरुवार को यहां से महज छह विमानों में 975 लोगों ने यात्रा की. जानकारी के अनुसार इससे कम 19 सितंबर को छह जहाजों में 752 पैसेंजरों ने सफर किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है