जहानाबाद नगर
. एसपी अरविंद प्रताप सिंह की अध्यक्षता में ग्राम प्लेक्स सभा कक्ष में छठ महापर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाओं के मद्देनजर बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न निर्देश जारी किए गए हैं. विधि व्यवस्था की सुचारिता को लेकर निदेश दिया गया है कि असामाजिक आपराधिक तत्वों पर 107 की कार्यवाही थानाध्यक्ष करें जिससे कि इन पर लगाम लगाया जा सके. छठ महापर्व के दौरान आयोजन स्थलों पर पटाखा एवं डीजे वर्जित होगा. खतरनाक घाटों को चिन्हित कर लेने का निर्देश नगर परिषद एवं अन्य आयोजन स्थलों के संबंधित अधिकारियों को जारी किया गया है. साथ ही एसडीआरएफ की टीम को सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर उपलब्ध रखने का भी निर्देश दिया गया है. सभी आयोजन स्थलों एवं आसपास के क्षेत्र में बिजली के तारों को निरीक्षित कर लेने का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी, विद्युत संचरण को दिया गया. इस दौरान आगजनी की घटना को रोकने के लिए जिला अग्निशमन पदाधिकारी को भी निर्देश दिए गए हैं कि अपनी अग्निशमन की टीम एवं वाहन को नियंत्रण कक्ष एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थान पर बिल्कुल तैयार स्थिति में रखेगी, जिससे कि किसी भी अनहोनी की घटना से निपटा जा सके. घाटों पर, आयोजन स्थलों पर बैरिकेडिंग एवं गोताखोर की व्यवस्था अति महत्वपूर्ण है एवं इसके लिए पूर्व से ही व्यवस्था कर ली जाए. सभी स्थलों पर जहां पानी गहरा है वहां गोताखोर की व्यवस्था कर ली जाए एवं उससे संबंधित सूचना जिला नियंत्रण कक्ष को भी उपलब्ध करा दी जाए, ताकि समन्वय में किसी तरह की परेशानी न हो. स्वास्थ्य की टीम को भी स्टैंड बाय में रहने का निर्देश जारी किया गया है. नियंत्रण कक्ष से लेकर सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर एंबुलेंस के साथ स्वास्थ्य की टीम सभी आवश्यक तैयारियां के साथ उपलब्ध रहेगी. जिला प्रशासन के द्वारा विभिन्न छठ घाटों की साफ सफाई, मरम्मती, रंग रोगन ,लाइटिंग की व्यवस्था की जा रही है. जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडेय के द्वारा भी इस संबंध में लगातार निर्देश जारी किए जा रहे हैं. इसके साथ ही जिला पदाधिकारी के द्वारा 23 अक्टूबर को गोरक्षणी, ठाकुरबाड़ी, संगम एवं काको स्थित छठ घाट का निरीक्षण किया गया था एवं संबंधित पदाधिकारी को जरूरी निर्देश भी जारी किए गए थे. जिला प्रशासन ने जिला के सभी वासियों को छठ महापर्व की शुभकामनाएं दी हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है