BOKARO NEWS : बोकारो जिले के नावाडीह थाना क्षेत्र के सुरही स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम सेंटर का शटर काट कर बुधवार की देर रात अपराधियों ने एटीएम उखाड़ लिया और मालवाहक टेंपो(जेएच 10 एएस 7697) पर लाद कर फरार हो गये. हालांकि एक किमी दूर पोटसो मोड़ के समीप वाहन खराब हो जाने पर रुपये से भरी टेंपो पर लदी एटीएम छोड़ कर भाग निकले. गुरुवार की सुबह घटना की जानकारी मिलते ही नावाडीह थाना प्रभारी राजीव रंजन, एएसआइ विपिन महतो दल-बल के साथ पोटसो मोड़ पहुंच कर टेंपो व एटीएम जब्त कर लिया. इस संबंध में अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर अनुसंधान की जा रही है. एटीएम चोरी का मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.
तोपचांची के चितरो गांव से चुराया गया था बरामद टेंपो :
बताया जाता है कि जिस माल वाहक टेंपो में एटीएम लोड किया गया था, वह गाड़ी भी चोरी की गयी है. गाड़ी पर लिखे मोबाइल नंबर पर नावाडीह पुलिस ने द्वारा फोन किया तो पता चला कि यह टेंपो धनबाद जिले के तोपचांची थाना क्षेत्र के चितरो गांव के शेर मोहम्मद अंसारी का है. इस संबंध में शेर मोहम्मद ने कहा कि उनका टेंपो दुर्गा पूजा के समय 10 अक्तूबर को घर के सामने से चोरी हो गया था, जिसकी लिखित सूचना चोपचांची थाना में दी थी. घटना के संबंध में स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार की देर रात लगभग 12 बजे नावाडीह थाना का रात्रि गश्ती वाहन सुरही से गुजरने के बाद अपराधियों ने समय का लाभ उठाते हुए एटीएम सेंटर का शटर काट कर व ताला तोड़ कर उसमें लगी एटीएम उखाड़ कर मालवाहक टेंपो में लाद कर डुमरी की ओर भाग निकले, लेकिन लगभग एक किमी आगे जाने पर टेंपो खराब हो गया तो अपराधी एटीएम लदी टेंपो वहीं छोड़ कर भाग निकले. घटना की जानकारी मिलते ही मुखिया संघ के अध्यक्ष विश्वनाथ महतो, पंसस प्रतिनिधि नरेश गुप्ता, बबन यादव, योगेंद्र गुप्ता, अभिषेक कुमार, विकास तुरी आदि पहुंचे तथा मामले की सूचना पुलिस व विभाग को दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है