बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र में एफसीआई गोदाम से डीलर को उपावंटित किए गए निम्न क्वालिटी के चावल गले की फांस बन गयी है. प्रतिदिन पीडीएस विक्रेताओं को उक्त राशन वितरण करने के दौरान उपभोक्ताओं से नोकझोंक हो रही है. गुरुवार को पचौत पंचायत के वार्ड सात के ग्रामीण मुन्नी देवी पूर्व वार्ड सदस्य सुनीता देवी, रामजी सदा, वीरन सदा सहित दर्जनों ग्रामीणों ने एफसीआई गोदाम के प्रबंधक अमिता नीरज से उक्त मामले की शिकायत कर नाराजगी जताई. इन्होंने बताई कि डीलर द्वारा उपलब्ध कराए गए घटिया चावल को मवेशी भी खाने से कतराते हैं तो हमलोग कैसे खाएंगे. गोदाम प्रबंधक एवं नाराज उपभोक्ताओं के बीच घटिया चावल को लेकर करीब एक घंटे तक नोकझोंक चली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है