21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजस्तरीय विद्यालय बैडमिंटन बालिका प्रतियोगिता

राजस्तरीय विद्यालय बैडमिंटन बालिका प्रतियोगिता

मुजफ्फरपुर.

सिकंदरपुर स्थित इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में राज्यस्तरीय बालिका अंडर-14, 17, 19 बैडमिंटन प्रतियोगिता चल रही है. इसके तीसरे दिन गुरुवार को तीनों आयु वर्ग में कुल छह सेमीफाइनल मुकाबले खेले गये. फाइनल में मुजफ्फरपुर की अनिका सिंह पहुंची हैं. डीएसओ मिथिलेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार को फाइनल मैच होंगे. मंच संचालन शारीरिक शिक्षक करूणेश सिंह ने किया. वहीं प्रतियोगिता में शारीरिक शिक्षक अजय ठाकुर, रामकुमार राय शर्मा, मुकेश, लाल बाबू सिंह, प्रभात किरण, अमरेश, अवधेश सिंह, बालमुकुंद, अंकुर, मिथिलेश, समरेश सहित अन्य का सहयोग रहा. खेले गये मैच के परिणाम : अंडर-14 बालिका वर्ग में खगड़िया की परिणीता रणधीर ने सहरसा की सौम्या सिंह को दो सेट में 21–8, 21–8 से, मुजफ्फरपुर की अनिका सिंह ने सहरसा की परिधि सिंह को 21 –13, 21 –16 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. बालिका अंडर 17 वर्ग में गया की सिद्धि गुप्ता ने पटना की नव्या श्री को दो सेट में 21– 11, 21–13 से, खगड़िया की तनिष्का रणधीर ने मुजफ्फरपुर की मुस्कान साहनी को 21– 10, 21 –19 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया.

अंडर-19 बालिका वर्ग में समस्तीपुर की अंशिका आर्य ने सुपौल की शक्ति प्रिया को दो सेट में 21–14, 21–14 से, खगड़िया की जेसिका रानी ने कैमूर की गरिमा श्री को 21– 19 , 21 –13 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. अंडर-14 बालिका डबल्स के सेमीफाइनल मुकाबले में मुजफ्फरपुर की शांभवी शर्मा व आराध्या कौशिक की जोड़ी ने समस्तीपुर की लकी प्रिया व आध्या अग्रवाल को दो सेट में 21–6, 21–10 से, सहरसा की परिधि व सौम्या ने बाका की पल्लवी व अंजना को 21– 14, 21– 18 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. अंडर-17 बालिका डबल्स के सेमीफाइनल मुकाबले में मुजफ्फरपुर की नाजिया बानो व इशिता शर्मा ने पटना की अनन्या व नमया 21– 12, 21 –15 से मुजफ्फरपुर के मुस्कान व संतोष ने बक्सर की पद्मिनी व वंशिका को 21 –12 ,21 –10 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया. अंडर-19 बालिका डबल्स के सेमीफाइनल मुकाबले में पटना की रोशनी व स्वाती ने औरंगाबाद की राजनंदनी और सलोनी को दो सेट में 21–3, 21 –5 से, समस्तीपुर की अंशिका व न्यास ने कैमूर की गरिमा व अनु को 21– 14 ,21– 12 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें