तीर्थयात्री शेड और कैफेटेरिया निर्माण के लिए 14.88 करोड़ की दी गयी स्वीकृति
सुल्तानगंज-बाबाधाम मार्ग पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए असरगंज में तीर्थयात्री शेड और कैफेटेरिया निर्माण किया जायेगा.इसके लिए पर्यटन विभाग ने 14.88 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति दी है.इस योजना के अंतर्गत मुख्य भवन, कैफे भवन,बाउंड्री, लैंडस्केमिंग,जेनरेटर सेट,इन कैंपस, स्ट्रीट लाइट,सोलर पावर जेनेरेशन, थीमेटिक गेट और पार्किंग का काम किया जायेगा. इस योजना की कार्यकारी एजेंसी बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम है.योजना को औपचारिक प्रक्रियाओं के उपरांत आगामी 18 माह में पूर्ण किया जायेगा.पर्यटन मंत्री ने बताया कि श्रावण मास व अन्य अवसरों पर प्रतिवर्ष बाबाधाम जाने वाले कांवरियों के रहने और भोजन के लिए एक स्थायी व्यवस्था की आवश्यकता थी.इसे देखते हुए पर्यटन विभाग ने तीर्थयात्री शेड और कैफेटेरिया का निर्माण करने की योजना बनायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है