संवाददाता, पटना : पटना पुलिस ने कुख्यात इनामी मो चांद व अभिषेक मेहता के गिरोह के दो शूटर व एक आर्म्स सप्लायर को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें कंकड़बाग थाने के अशोक नगर रोड नंबर-8 क्ज्ञ आर्म्स सप्लायर अमन राज, खाजेकलां की भगत सिंह कॉलोनी का शूटर चिंटू खान और सहरसा के महिषी का शूटर प्रिंस कुमार शामिल हैं. गुरुवार को प्रेस कॉन्फेंस में सिटी एसपी पूर्वी शुभांक मिश्रा ने बताया कि मो चांद व अभिषेक से पूछताछ के बाद पता चला कि 22 अक्तूबर को चौक थाना क्षेत्र में डेंटिस्ट डॉ प्रणव कुमार से पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी थी. रंगदारी मांगने व फायरिंग करने की सुपारी डॉ प्रणव के पड़ोसी डॉ आलमगीर ने ही दी थी.डॉ आलमगीर ने चांद व अभिषेक को डॉ प्रणव से दुश्मनी साधने के लिए हायर किया था. सुपारी लेने के बाद मो चांद व अभिषेक ने पहले डॉ प्रणव से रंगदारी मांगी और फिर रंगदारी नहीं देने पर फायरिंग कर डराने के लिए शूटर चिंटू खान व प्रिंस को भेजा. दोनों ने अमन से हथियार लिया था. डॉ प्रणव से जिस दिन चिंटू व प्रिंस रंगदारी मांगने गये थे, उस दिन वीडियो कॉलिंग के जरिये मो चांद व अभिषेक से बात भी करायी थी. दोनों ने डॉ प्रणव को धमकाया था और पांच लाख रुपये की मांग की थी. डॉ आलमगीर घटना के बाद से फरार है.डीएसपी-2 डॉ गौरव कुमार ने बताया कि अमन के पास से कई हथियार बरामद किये गये हैं. वह कई कुख्यातों को हथियार सप्लाइ करता है और काम होने के बाद फिर वापस ले लेता है. इसके लिए अमन अपराधियों से भारी कीमत लेता था. पटना ही नहीं, बल्कि बिहार समेत दूसरे राज्यों के कुख्यात अपराधी अमन से हथियार लेते हैं. अमन से पूछताछ की गयी है. उसने कई अपराधियों के बारे में जानकारी दी है. जल्द ही अमन और दोनों शूटरों को रिमांड पर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है