JMM|Jharkhand vidhan sabhha chunav 2024|रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा ने अब तक 41 प्रत्याशियों की सूची जारी की है. इसमें सामाजिक समीकरणों का भी ध्यान रखा गया है. पार्टी ने 41 में से 20 अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को टिकट दिया है. इनमें छह ईसाई धर्म को मानने वाले लोग हैं. वहीं, तीन मुस्लिम उम्मीदवारों को भी (धनवार, मधुपुर व साहिबगंज) टिकट दिया गया है. यानी अल्पसंख्यक समुदाय से नौ लोगों को टिकट दिया गया है. वहीं विभिन्न वर्गों की पांच महिलाओं पर भी भरोसा जताया है.
झामुमो ने अल्पसंख्यकों को नौ टिकट देकर उन्हें साधने का प्रयास किया है. वहीं, कुल नौ ओबीसी उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है. इनमें एक वैश्य समुदाय से, पांच कुर्मी जाति से व तीन यादव जाति के हैं. एसटी उम्मीदवारों के बाद ओबीसी उम्मीदवारों पर ध्यान दिया गया है. इनमें भी कुर्मी व यादव समुदाय को साधने का प्रयास किया गया है. दूसरी ओर अनुसूचित जाति के पांच उम्मीदवार हैं. जबकि, सवर्ण से चार हैं. इनमें दो ब्राह्मण, एक राजपूत व एक भूमिहार जाति से हैं.
पांच महिलाएं भी शामिल
विभिन्न वर्गों की पांच महिलाओं को भी टिकट दिया गया है. इनमें कल्पना सोरेन सामान्य सीट गांडेय से चुनाव लड़ रही हैं. जबकि, रांची से महुआ माजी, ईचागढ़ से सविता महतो, खूंटी से स्नेहलता कंडुलना व डुमरी से बेबी देवी शामिल हैं. महुआ माजी बंगाली हैं. पार्टी की नजर बांग्ला भाषी पर भी है.
झारखंड विधानसभा चुनाव की खबरें यहां पढ़ें
दो सांसद पुत्रों को मिला टिकट
विधायक से सांसद बने नलिन सोरेन व जोबा मांझी के पुत्रों को टिकट दिया गया है. मनोहरपुर से जोबा मांझी के पुत्र जगत मांझी व शिकारीपाड़ा से नलिन सोरेन के पुत्र आलोक सोरेन को टिकट दिया गया है. वहीं समीर मोहंती पर पार्टी ने फिर से भरोसा जताया और समीर मोहंती को पार्टी ने टिकट दे दिया है. जबकि, चंपाई सोरेन प्रकरण में उनका नाम उछला था. पर उन्होंने पार्टी को भरोसा दिलाया था कि वह झामुमो के साथ ही बने रहेंगे. पार्टी ने उन पर विश्वास बरकरार रखा.