Maa Lakshmi Mantra, Diwali 2024: हिंदू धर्म में शुक्रवार का दिन अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है, क्योंकि इस दिन विशेष रूप से धन की देवी माता लक्ष्मी की आराधना की जाती है। आपको बता दें दिवाली का त्योहार नजदीक है और इस दिन भी मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है. इस खास मौके पर लक्ष्मी मां के विशेश मंत्रों का जाप कर आप उनका आर्शीवाद पा सकते हैं, आइए जानें
मां लक्ष्मी का बीज मंत्र
मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए उनके बीज मंत्र का जाप किया जा सकता है. इस मंत्र का जाप कमल गट्टे की माला से करना उचित है.
ऊँ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ऊँ महालक्ष्मी नमः:।।
मां लक्ष्मी का मंत्र
सुख-समृद्धि और ऐश्वर्य की प्राप्ति के लिए महालक्ष्मी के इस मंत्र का लगभग 108 बार जाप करना लाभकारी सिद्ध होगा.
ऊँ श्रीं क्लीं महालक्ष्मी महालक्ष्मी एह्येहि सर्व सौभाग्यं देहि मे स्वाहा।।
कर्ज से मुक्ति पाने के लिए मंत्र
शुक्रवार के दिन महालक्ष्मी के इस मंत्र का जाप करने से धन से संबंधित सभी समस्याओं से छुटकारा मिल जाता है और मां लक्ष्मी की कृपा सदैव जातक पर बनी रहती है. इसके साथ ही कर्ज से भी मुक्ति मिल जाती है.
ऊँ ह्रीं श्री क्रीं क्लीं श्री लक्ष्मी मम गृहे धन पूरये, धन पूरये, चिंताएं दूरये-दूरये स्वाहा:।।
सभी इच्छाओं की पूर्ति के लिए
मां लक्ष्मी के इस मंत्र का जाप करने से सभी प्रकार की इच्छाएं पूरी हो जाती हैं. इसलिए हर शुक्रवार को कमल गट्टे की माला से 108 बार इस मंत्र का जाप करना चाहिए.
श्रीं ह्रीं क्लीं ऐं कमलवासिन्यै स्वाहा।
हर कार्य में सफलता पाने के लिए
यदि किसी कार्य में बार-बार बाधाएं आ रही हैं, तो शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी के इस मंत्र का जाप करना चाहिए.
ॐ ह्रीं ह्रीं श्री लक्ष्मी वासुदेवाय नम: