22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Saraikela Chunav 2024: चंपाई सोरेन ने किया नामांकन, झारखंड में सत्ता परिवर्तन के लिए बीजेपी को वोट करने की अपील

Saraikela Chunav 2024: झारखंड के पूर्व सीएम एवं सरायकेला सीट से बीजेपी प्रत्याशी चंपाई सोरेन ने शुक्रवार को पर्चा भरा. इससे पहले उन्होंने अपने माता-पिता को नमन किया. चंपाई सोरेन ने कहा कि राज्य में सत्ता परिवर्तन के लिए कमल निशान पर वोट करें.

Saraikela Chunav 2024: सरायकेला-झारखंड की सरायकेला विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी के रूप में पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने शुक्रवार को नामांकन दाखिल किया. उन्होंने झारखंड में सत्ता परिवर्तन के लिए बीजेपी को वोट करने की अपील की. नामांकन दाखिल करने से पहले उन्होंने मां-पिता को नमन किया. इसके बाद अपने पैतृक गांव जिलिंगगोड़ा के जाहेरथान में माथा टेका. इसके बाद पर्चा भरने के लिए रवाना हुए.

नामांकन से पहले माता-पिता का लिया आशीर्वाद

सरायकेला विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल करने के लिए जाने से पहले चंपाई सोरेन ने शुक्रवार की सुबह अपने माता-पिता को नमन किया. इसके बाद अपने पैतृक गांव जिलिंगगोड़ा के जाहेरथान गए और माथा टेका. फिर नामांकन दाखिल करने के लिए उन्होंने प्रस्थान किया.

भारी बारिश में नामांकन के दौरान जनता दिखी उत्साहित

चंपाई सोरेन ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि भारी बारिश के बीच नामांकन के दौरान जनता का उत्साह दिल को छू गया. भारी बारिश के बावजूद लोग डटे रहे. उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि कमल निशान पर वोट देकर झारखंड में सत्ता परिवर्तन का मार्ग प्रशस्त करें.

13 और 20 नवंबर को झारखंड में मतदान

झारखंड में दो चरणों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. 13 नवंबर को पहले चरण का मतदान होगा. दूसरे चरण की वोटिंग 20 नवंबर को होगी. 23 नवंबर को वोटों की गिनती होगी. आज 25 अक्टूबर पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन का आखिरी दिन था.

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 की ताजा खबरें यहां पढ़ें

Also Read: Ranchi News: झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व CM मधु कोड़ा को SC से बड़ा झटका, नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

Also Read: 2 करोड़ नहीं दिए तो कांग्रेस ने काट दिया टिकट, उमाशंकर अकेला का आरोप, पार्टी बोली- लीगल एक्शन लेंगे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें