माता-पिता ने थाने में आवेदन देकर लगायी न्याय की गुहार सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के मीरा सिनेमा रोड निवासी सीमा सिंह पति गजेन्द्र प्रसाद सिंह ने अपने पुत्र अभिमन्यु कुमार की साजिश के तहत हत्या का आरोप लगाते हुए सदर थाना में आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगायी है. पीडिता ने बताया कि मेरा लड़का 4 माह से तिवारी चौक स्थित मिश्रा टोला वार्ड नंबर 26 में कृष्ण देव पंडित के मकान में रह रहा था. गुरुवार को एक बजे दिन के करीब अभिमन्यु कुमार ने छोटे भाई अर्जुन से काम के बारे में बात की. तब तक अभिमन्यु सही-सलामत था. उसके कुछ घंटों बाद उसके रूम में रहने वाला राहुल कुमार ने अर्जुन को फोन कर बोला कि आपका भाई फांसी पर लटका हुआ है. अर्जुन ने देखा कि कमरे में शरीर जमीन पर था व गले में बेड शीट लपेटा हुआ था. पूछने पर राहुल कुमार ने बताया कि अभिमन्यु का शव हमने नीचे उतारा है. कमरे के जिस पंखे से लटकने की बात राहुल कुमार द्वारा कही गयी, वह पंखा कहीं से क्षतिग्रस्त नहीं था. न ही अभिमन्यु के गले में कोई निशान था. राहुल द्वारा जो वीडियो अर्जुन के व्हाट्सअप पर भेजा गया, उसमें अभिमन्यु का पैर जमीन पर सटा हुआ था. पीडिता ने अभिमन्यु को साजिश के तहत हत्या कर आत्महत्या का रुप देने का आरोप लगाते हुए फोरेंसिक जांच करने की मांग की है. पूर्व वार्ड पार्षद चंद्रकांत झा टीपू ने मामले की गहराई से जांच कर कार्रवाई की मांग की है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है