17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर निगम के सफाई घोटाला को लेकर एनसीपी ने किया हल्ला बोल प्रदर्शन

मुंगेर. नगर निगम के सफाई घोटाला को लेकर एनसीपी (शरद पवार) के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को निगम कार्यालय पर हल्ला बोल प्रदर्शन किया.

एनसीपी नेता संजय केशरी ने महापौर को दिया खुली बहस करने की चुनौती, प्रतिनिधि, मुंगेर. नगर निगम के सफाई घोटाला को लेकर एनसीपी (शरद पवार) के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को निगम कार्यालय पर हल्ला बोल प्रदर्शन किया. जिसका नेतृत्व पार्टी के प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता संजय केशरी ने किया. अपने हाथों में निगम के अनियमितताओं का पोस्टर लिये एनसीपी नेताओं ने निगम प्रशासन पर भ्रष्टाचार व घोटाला का आरोप लगाया और इस मुद्दे को लेकर महापौर को सार्वजनिक बहस की चुनौती भी दी. संजय केशरी ने कहा कि शहर सफाई के नाम पर सफाई एजेंसी और निगम प्रशासन जनता के टैक्स की राशि का लूट-खसौट करने में लगी है. सफाईकर्मियों के हक का पैसा ये सभी मिलकर खा रहे हैं. जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने कहा कि स्थानीय एनजीओ के बदले नोएडा के एजेंसी को सफाई व्यवस्था के एवज में प्रतिवर्ष 9 करोड़ 80 लाख रुपये भुगतान का करार हुआ, लेकिन एजेंसी साल के 365 दिनों की जगह 311 दिन ही सफाई व्यवस्था का कार्य कर रही और साल में 54 रविवार का 1 करोड़ 45 लाख रुपये नाजायज तरीके से बंदरबांट कर रही है. यह 1 करोड़ 45 लाख रुपये आपस में बांटने के बजाय सभी सफाईकर्मियों में बांट दिया जाना चाहिए. उन्होंने एनजीओ व दैनिक सफाईकर्मियों को स्थाई करने की आवाज भी जोरदार ढंग से उठाया. उन्होंने पूर्व में हुए कूड़ा उठाव घोटाला का सबूत भी स्कूटर और मोटरसाइकिल के मालिकों का नाम व नंबर सहित पेश किया. उन्होंने महापौर को चुनौती दिया कि निगम की संपत्तियों को बेचने सहित तमाम घोटालों पर सार्वजनिक बहस करें. आंदोलन में पार्टी के जिलाध्यक्ष सत्यनारायण साह, महिला जिलाध्यक्ष संयुक्ता सिंह चौहान, अजय प्रसाद सिंह, आजाद शर्मा, रामविनय मालाकार, नारायण कुमार, किरण देवी, सोनी सिन्हा, इंदू देवी, सुमित्रा देवी, सुलोचना देवी सहित अन्य शामिल थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें