किश्लनगंज . लोक आस्था के महापर्व आगामी छठ पर्व के दौरान घाट पर छटव्रतियों को सभी प्रकार की ज़रुरी सुविधाएं मुहैया कराने हेतु वेणी छठ घाट कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को बहादुरगंज नप कार्यालय पहुंचा एवं नप के कार्यपालक पदाधिकारी से मिलकर छठ घाट पर समुचित व्यवस्था किये जाने पर विचार विमर्श किया. मौके पर कमेटी के प्रतिनिधि मंडल ने नप प्रशासन को छठ घाटों पर यत्र – तत्र बिखरी गंदगी एवं कुव्यवस्था से अवगत करवाया. जहां नप के कार्यपालक अतिउर रहमान ने नदी घाट पर प्रशासनिक स्तर से दी जानेवाली सुविधाओं पर बिंदुवार बात की एवं कहा कि आस्था के महापर्व पर घाटों की समुचित साफ – सफाई को लेकर नप प्रशासन प्रतिबद्ध है. पूर्व की भांति ही पर्व के दौरान सड़क रूटों एवं घाटों पर छठव्रतियों को साफ – सफाई , लाइटिंग सहित अन्य जरूरी मद में किसी तरह की परेशानी नहीं महसूस हो , प्रशासनिक स्तर पर सभी ठोस तैयारी की जा रही है. खासकर संबंधित सभी सड़क रूटों एवं नदी घाटों पर सफाई व्यवस्था के बाबत सफाई कर्मचारियों को निर्देशित किया जा चुका है. इससे पहले मौके पर उपस्थित नगर पार्षद संजय भारती ने कार्यपालक पदाधिकारी का ध्यान वेणी छठ घाट के अलावे शहर के दूसरे शिवपुरी के शिवमंदिर परिसर समीप स्थित छठ नदी घाट पर व्याप्त कुव्यवस्था की तरफ ध्यान आकृष्ट कराया. हल्का कचहरी कार्यालय नजदीक सरकारी तालाब में व्यवस्था मुहैया करवाने की मांग की. जिसपर कार्यपालक पदाधिकारी ने जल्द ही संबंधित इन घाटों का निरीक्षण कर यथोचित प्रशासनिक पहल का आश्वासन दिया. कमिटी के प्रतिनिधि मंडल में गौरव चौधरी, विकास गुप्ता, धीरज साह एवम सचिन कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है