रांची विवि अंतर कॉलेज कबड्डी टूर्नामेंट रांची. रांची विमेंस कॉलेज की मेजबानी में आयोजित तीन दिवसीय रांची विश्वविद्यालय अंतर कॉलेज कबड्डी टूर्नामेंट में शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गये. जिसके बाद मारवाड़ी कॉलेज रांची, बिरसा कॉलेज खूंटी, बीएस कॉलेज लोहरदगा, बीएन जालान कॉलेज सिसई की टीम सेमीफाइनल में पहुंची. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला शनिवार को एक बजे से खेला जायेगा. इससे पहले कॉलेज की प्राचार्या डॉ सुप्रिया, स्पोर्ट्स इंचार्ज डॉ सुरभि साहू व प्रो अनिल उरांव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. प्रतियोगिता के संफल संचालन में ऑफिशियल के रूप में रोहित शर्मा, कुणाल कुश्वाहा, सुमित यादव, आशा बेक, ज्योति, उज्जवल झा, दीपिका कुजूर का योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है