लखीसराय. जिला उत्पाद पुलिस ने गुरुवार देर रात से शुक्रवार की सुबह तक जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में शराब तस्कर एवं शराबी के खिलाफ छापेमारी की कार्रवाई में बड़ी सफलता हासिल की है. दो शराब तस्कर समेत पांच शराबियों की गिरफ्तारी के साथ भारी मात्रा में देसी-विदेशी शराब बरामद की है. उत्पाद सब इंस्पेक्टर गुड्डू कुमार ने बताया कि कवैया थाना क्षेत्र के नया बाजार दक्षिण छोड़ स्थित लखीसराय रेलवे स्टेशन के निकट से बड़ी कवैया रोड वार्ड संख्या 31 निवासी सत्यनारायण साव के पुत्र उमाकांत सुमन को लगभग साढ़े 24 लीटर विदेशी, टाउन थाना क्षेत्र के इंग्लिश मुहल्ला से वार्ड संख्या दो निवासी स्व नेपाली राम के पुत्र संजीत कुमार राम को डेढ़ लीटर अवैध देसी शराब के साथ शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. जबकि किऊल थाना क्षेत्र के वृंदावन गांव से स्थानीय निवासी रंजीत यादव के पुत्र अंकित कुमार के घर से 90 लीटर देसी शराब बरामद हुआ है. हालांकि तस्कर अंकित उत्पाद पुलिस को चकमा देकर मौके से भागने में सफल रहा है. जिसके गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है. इधर, पीरीबाजार थाना क्षेत्र के अभयपुर गांव से कजरा थाना क्षेत्र के महिसोनी गांव निवासी यदुनंदन शर्मा के पुत्र दयानंद शर्मा, पीरीबाजार थाना क्षेत्र के घोसैठ गांव निवासी सुभाषचंद्र सिंह के पुत्र राजेश कुमार एवं आनंदी सिंह के पुत्र ब्रजेश कुमार को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. सभी के विरोध उत्पाद थाना लखीसराय में उत्पाद विभाग के सुसंगत धारा के तहत मामला दर्ज कर मेडिकल जांच एवं न्यायिक प्रक्रिया के लिए भेज दिया गया है.
फरार शराब तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सूर्यगढ़ा. पिपरिया थाना की पुलिस ने शुक्रवार की पूर्वाह्न 11 बजे रामचंद्रपुर गांव में सुमन चौक के समीप से एक फरार शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. पिपरिया थानाध्यक्ष उज्ज्वल कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने मोहनपुर गांव के रहने वाले नुनूलाल सहनी उर्फ चूहा सहनी के पुत्र शराब तस्कर रामविलास सहनी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक 28 जुलाई 2024 को छापेमारी के दौरान रामविलास सहनी के घर से 10 लीटर देसी शराब जब्त किया गया था. तब तस्कर फरार होने में सफल रहा था. मामले को लेकर एसआई जितेंद्र कुमार सहनी के लिखित बयान पर पिपरिया थाना में कांड संख्या 72/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज है. शुक्रवार को शराब तस्कर को जेल भेज दिया गया.चार नशेड़ी गिरफ्तार
चानन. बन्नूबगीचा नक्सल थानाध्यक्ष आशीष कुमार द्वारा गस्ती के दौरान बसमतिया मोड़ के पास नशे की हालत में चार लोगों को गिरफ्तार कर लखीसराय जेल भेज दिया गया. थानाअध्यक्ष ने बताया कि लक्ष्मीनिया गांव निवासी विनोद पासवान, कोरमा थाना क्षेत्र के पानापुर निवासी श्रवण कुमार व रघुवीर पासवान तथा नक्सल थाना क्षेत्र के धनबह गांव निवासी मंटू यादव को गिरफ्तार किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है