चंदवा़ सटे सरोज नगर मुहल्ला निवासी आनंद कुमार (पिता प्रदीप चंद्रवंशी) के घर से चोरों ने बुधवार रात 1़ 20 लाख रुपये नकद और तीन मोबाइल फोन की चोरी कर ली. इस संबंध में आनंद कुमार ने चंदवा थाना में आवेदन देकर मदद की गुहार लगायी है. उन्होंने बताया कि एक माह बाद उनकी शादी है. इसकी तैयारी को लेकर नकद राशि जमा कर रहे थे. बुधवार रात सपरिवार सो रहे थे. देर रात सभी के सिर में अचानक दर्द होने लगा. इसके बाद वे लोग उठ गये और एक-दूसरे को सिर दर्द की बात कही. इसी दौरान एक कमरे में रखा ब्रीफकेस जमीन पर खुला दिखा. उसमें रखे 1.20 लाख रुपये गायब थे. घर से तीन मोबाइल भी गायब थे. आनंद की माने चोरों ने किसी नशीले पदार्थ को छिड़क कर घटना को अंजाम दिया होगा.
घर के बाहर से पिकअप वैन की चोरी
बारियातू. टोंटी बाजारटांड़ के समीप स्थित धनेश्वर उरांव के घर के बाहर खड़ी पिकअप वैन (जेएच10बीजेड-0849) गुरुवार देर रात चोरी हो गयी. इस संबंध में धनेश्वर उरांव ने बारियातू थाना में आवेदन दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है