आरा.
बड़हरा थाना क्षेत्र के बखोरापुर पूर्वी टोला गांव में शुक्रवार की सुबह विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से एक अधेड़ की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. जानकारी के अनुसार मृतक बड़हरा थाना क्षेत्र के बखोरापुर गांव निवासी श्यामधारी राम के 50 वर्षीय पुत्र सुरेश राम है एवं वह पेशे से मजदूर थे. इधर मृतक के बड़े भाई तपेश्वर राम ने बताया कि वह प्रतिदिन की भांति शुक्रवार की सुबह भी करीब नौ बजे घर से लेबर का काम करने के लिए निकले थे. घर से महज कुछ दूरी पर ही एक बिजली का खंभा है, जिसमें अर्थिंग का तार लटक रहा था. जाने के क्रम में वह उसी तार में स्पर्श कर गये, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने जब शोर मचाना शुरू किया, तो परिजन उनकी आवाज सुनकर बाहर निकले. तभी उन्होंने देखा कि वह मृत अवस्था में वहां पड़े हैं. इसके पश्चात परिजन द्वारा इसकी सूचना बड़हरा थाना पुलिस को दी गयी. सूचना पाकर पुलिस फौरन घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. बताया जाता है कि मृतक अपने तीन भाई व पांच बहन में चौथे स्थान पर थे. उनके परिवार में पत्नी रेखा देवी व चार पुत्री नेहा कुमारी,करिश्मा कुमारी,काजल कुमारी, निकिता कुमारी एवं एक पुत्र पवन कुमार है. घटना के बाद मृतक के घर में मातम छा गया है. इस घटना के बाद मृतक की पत्नी रेखा देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है