कुंडहित. बस स्टैंड व कुंडहित हटिया के पास वाहन जांच अभियान चलाया गया. विधानसभा चुनाव में उपयोग को लेकर 30 तीन पहिया वाहनों का सीजर लिस्ट काट कर वाहनों को छोड़ दिया गया. बीएओ मनोरंजन मिर्धा ने बताया जिला प्रशासन के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन में तीन पहिया वाहनों के उपयोग के लिए सीजर काटा जा रहा है. शुक्रवार को पहले दिन 30 तीन पहिया वाहनों का सीजर काट कर प्रखंड कार्यालय परिसर में जमा करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि दिव्यांग एवं बुजुर्ग व्यक्ति से मतदान कराने को लेकर प्रत्येक बूथों में तीन पहिया वाहनों की व्यवस्था रहेगी. ताकि दिव्यांग एवं बुजुर्ग व्यक्ति वाहन से बूथ जा पाएं और अपना मतदान कर सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है